Bhubaneswar News: ओडिशा के तीन जिलों के 30 हजार लोग बाढ़ से प्रभावित

Bhubaneswar News: सीएम ने बालेश्वर, भद्रक, जाजपुर व क्योंझर का हवाई सर्वे किया. प्रभावितों के लिए नि:शुल्क रसोई सुविधा सात दिन बढ़ाने की घोषणा की.

By BIPIN KUMAR YADAV | July 31, 2025 12:11 AM
an image

Bhubaneswar News: ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने बुधवार को राज्य के बाढ़ प्रभावित जिलों का हवाई सर्वेक्षण किया और तीन जिलों में प्रभावित लोगों के लिए नि:शुल्क रसोई सुविधा को सात दिन के लिए बढ़ाने की घोषणा की. उन्होंने दावा किया कि आपदा में किसी की जान नहीं गयी है. मुख्यमंत्री के साथ राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी, उच्च शिक्षा मंत्री सूर्यवंशी सूरज और विशेष राहत आयुक्त देव रंजन कुमार सिंह भी मौजूद थे. उन्होंने बालेश्वर, भद्रक, जाजपुर और क्योंझर जिलों के जलमग्न गांवों का हवाई सर्वेक्षण किया.

5,869 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया

एंटी वेनम और अन्य आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश

तीन जिलों में 29 फ्री किचन का हो रहा संचालन

मुख्यमंत्री ने कहा कि नदियों का जलस्तर घट रहा है. बालेश्वर जिले में सुवर्णरेखा और जलका नदी के जलस्तर में कमी आयी है. प्रभावित तीनों जिलों में प्रभावित लोगों के लिए 29 फ्री किचन संचालित किये जा रहे हैं. बालेश्वर में 16, भद्रक में 10 और जाजपुर में 3 फ्री किचन (नि:शुल्क रसोई) की व्यवस्था की गयी है. इन केंद्रों के माध्यम से लगभग 10,000 प्रभावित लोगों को पका हुआ भोजन वितरित किया जा रहा है और आगामी सात दिनों तक यह व्यवस्था जारी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version