Rourkela News: सावन माह की दूसरी सोमवारी के अवसर पर जिले के प्रसिद्ध घोघड़ धाम में पूरे दिन कांवरियों की भीड़ लगी रही. इस दौरान घोघड़ धाम बोल बम व हर हर महादेव के नारों से गुंजायमान रहा. इसमें करीब 50 हजार से अधिक श्रद्धालु जलाभिषेक व दर्शन करने यहां पहुंचे.
सुंदरगढ़ समेत झारखंड और छत्तीसगढ़ से पहुंचे थे कांवरिये
सुंदरगढ़ जिले सहित अन्य जिलों तथा पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ और झारखंड से हजारों की संख्या में दर्शनार्थी और कांवरिये वेदव्यास से जल लेकर घोघड़ में महादेव का जलाभिषेक किया. यहां पर रविवार की रात 10:00 बजे से ही कांवरियों की कतार लगनी शुरू हो गयी थी. आधी रात को पूजा-अर्चना के बाद घोघड़ मंदिर के पट खोले गये. इसके बाद कांवरियों ने महादेव का जलाभिषेक किया. सोमवार दोपहर तक श्रद्धालु मंदिर में पहुंचते रहे. राजगांगपुर में घोघड़ धाम के अलावा बाबा तालाब शिव मंदिर, पहाड़ी शिव मंदिर और ब्लॉक कॉलोनी स्वप्नेश्वर मंदिर में भी भक्तों की भारी भीड़ लगी रही. भक्तों ने भोले बाबा का जलाभिषेक कर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं और अपनी मनोकामनाएं पूरी करने की प्रार्थना की.
राउरकेला. महादेव का जलाभिषेक कर मन्नतें पूरी करने की कामना की
सावन की दूसरी सोमवारी के अवसर पर शहर के विभिन्न शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. हनुमान वाटिका, त्रिशक्ति धाम, वेदव्यास धाम, एसटीआइ लोकनाथ मंदिर, उदितनगर अखंडमणि मंदिर, सेक्टर-16 जोड़ा शिव मंदिर, सेक्टर-16 धवलेश्वर मंदिर, संकटमोचन मंदिर, ओल्ड स्टेशन रोड गौरीशंकर मंदिर समेत इस्पातांचल के अलग-अलग सेक्टरों में स्थित शिवालयों में भक्तों ने आकर जलाभिषेक किया और अपनी मनोकामनाएं पूरी करने की प्रार्थना की. सावन की दूसरी सोमवारी पर शिवालयों में भक्तों की भीड़ ने पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया. भक्तों में इस अवसर पर विशेष उत्साह देखा गया और उन्होंने पूरे श्रद्धा भाव से भोले बाबा की पूजा-अर्चना की. इस दौरान मंदिर परिसर में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गयी थी और मंदिर कमेटी की ओर से भी सुरक्षा का प्रबंध किया गया था. कई शिवालयों में भक्तों के लिए प्रसाद वितरण की व्यवस्था भी की गयी थी.
बंडामुंडा के अलग-अलग शिवालयों में दूसरी सोमवारी को पूजा करने उमड़े भक्त
सावन की दूसरी सोमवारी को रेलनगरी बंडामुंडा के विभिन्न शिवालयों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. शिवालयों में सुबह से ही भक्तों की कतार लगनी शुरू हो गयी थी. इसमें महिलाओं व युवतियों की संख्या अधिक रही. सबने भोले बाबा का जलाभिषेक करने के साथ अपनी-अपनी मनोकामना पूरी करने की मन्नतें मांगी. दूसरी सोमवारी को डी केबिन स्थित श्रीश्री बाबा विश्वेश्वर नाथ शिव मंदिर पर भक्तों की भीड़ देखी गयी. सुबह से लेकर देर रात तक बम-बम भोले के जयकारों से शिवालय गूंजता रहा. डी केबिन स्थित श्रीश्री बाबा विश्वेश्वर नाथ शिव मंदिर कमेटी द्वारा सावन के महीने में प्रत्येक शुक्रवार को भक्तों के लिए भंडारा लगाया जाता है.
बाबा बरमेश्वरनाथ मंदिर में जुटे भक्त, खिचड़ी प्रसाद वितरित
बंडामुंडा ए सेक्टर के बाबा बरमेश्वरनाथ मंदिर में सावन के पावन महीने को लेकर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. सेवा शिविर लगाकर भक्तों की सेवा की जाती है. इसके तहत सावन के प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को यहां सुबह भक्तों के बीच चाय वितरित होती है. वहीं दोपहर में भक्तों के लिए खिचड़ी प्रसाद की व्यवस्था होती है. पहले भोले बाबा को भोग लगाया जाता है. जिसके इस प्रसाद का वितरण भक्तों में किया जाता है. इस मंदिर में सावन की दूसरी सोमवारी को भी बड़ी संख्या में भक्तों की टोली पूजा करने पहुंची. यहां पर सुबह से लेकर दोपहर तक भक्तों का तांता लगा रहा. इस मंदिर की स्थापना 1978 में हुई थी. यहां पुजारी कुना मिश्रा की देखरेख में मंदिर में शिवरात्रि, सावन व पर्व त्योहारों पर विविध धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किये जाते हैं.
तरकेरा शिव मंदिर में जलाभिषेक के लिए भक्तों की लगी कतार
सावन की दूसरी सोमवारी के अवसर पर तरकेरा शिव मंदिर में जलाभिषेक के लिए कांवरियों और भक्तों की लंबी कतार लगी. रात तीन बजे से दोपहर तक मंदिर में भक्तों की कतार देखी गयी. दूसरी सोमवारी के अवसर पर बोल बम भक्त वेदव्यास और तरकेरा पंप हाउस नदी घाट पर स्नान कर जल संकल्प पूर्वक लेकर शिव मंदिर में जलाभिषेक के लिए रात तीन बजे से कतार में खड़े थे. प्रातः 4:00 बजे मंदिर के पुजारी ने सभी रीति-नीति का पालन करने के बाद मंदिर के दरवाजे खोल दिये. सुबह 6:00 बजे से सामान्य भक्त दोपहर तक पूजा-अर्चना करते रहे. भक्तों ने तरकेरा शिव मंदिर में जलाभिषेक कर अपनी श्रद्धा व्यक्त की. मंदिर प्रशासन ने भक्तों की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Sambalpur News : वन विभाग ने लकड़ी लदा वाहन को पकड़ा, सवा लाख की लकड़ी जब्त
Rourkela News : सत्यानंद मोहंती बने राउरकेला म्युनिसिपल कॉरपोरेशन कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष
Rourkela News : नाबालिग का अपहरण व दुष्कर्म का आरोपी युवक गिरफ्तार
Rourkela News : मृत श्रमिक के परिजनों को मिला दस लाख रुपये का चेक व 75 हजार रुपये नकद