Rourkela News: राउरकेला पुलिस ने 14 फरवरी को लॉन्च किया था पोर्टल, अब तक 600 से अधिक लोगों ने अपनी एफआइआर ट्रैक की

Rourkela News: राउरकेला पुलिस ने अनुसंधान पोर्टल 14 फरवरी को लांच किया था. इसमें शिकायतकर्ता अपनी एफआइआर की प्रगति देख सकते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | February 28, 2025 12:09 AM
an image

Rourkela News: राउरकेला पुलिस द्वारा लॉन्च अनुसंधान पोर्टल का अच्छा रिस्पांस देखा जा रहा है. 14 फरवरी को इसकी लॉन्चिंग के बाद से अब तक 600 से ज्यादा लोगों ने अपनी शिकायतों पर हुई प्रगति को ट्रैक किया है. जिसे देखते हुए राउरकेला पुलिस इसे एक अनूठी पहल मान रही है. जिसमें लोगों को अब थानों के चक्कर काटने से निजात मिल गयी है. इन आंकड़ों को साझा करते हुए पुलिस ने बताया कि लॉन्चिंग के पहले सप्ताह में 452 से अधिक लोगों ने अपनी एफआइआर को अनुसंधान पोर्टल पर ट्रैक किया. यहां उन्हें सभी आवश्यक जानकारियां मिल गयीं, जिसके लिए उन्हें पहले थानों के चक्कर काटने पड़ते थे.

एनआइटी के शोधार्थियों ने विकसित की है वेबसाइट

इस तरह कर सकते हैं विजिट

-इसमें अनुसंधान पोर्टल में जायें

– इसमें जरूरी जानकारी तथा अपने मोबाइल नंबर को डालें- मोबाइल नंबर पर आनेवाले ओटीपी को टाइप कर अपने डिवाइस को अथेंटिकेट करें- अपने एफआइआर के स्टेटस और अपडेट को चेक करें

भविष्य में और भी बहुत कुछ जोड़ने की होगी पहल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version