Rourkela News: राउरकेला पुलिस द्वारा लॉन्च अनुसंधान पोर्टल का अच्छा रिस्पांस देखा जा रहा है. 14 फरवरी को इसकी लॉन्चिंग के बाद से अब तक 600 से ज्यादा लोगों ने अपनी शिकायतों पर हुई प्रगति को ट्रैक किया है. जिसे देखते हुए राउरकेला पुलिस इसे एक अनूठी पहल मान रही है. जिसमें लोगों को अब थानों के चक्कर काटने से निजात मिल गयी है. इन आंकड़ों को साझा करते हुए पुलिस ने बताया कि लॉन्चिंग के पहले सप्ताह में 452 से अधिक लोगों ने अपनी एफआइआर को अनुसंधान पोर्टल पर ट्रैक किया. यहां उन्हें सभी आवश्यक जानकारियां मिल गयीं, जिसके लिए उन्हें पहले थानों के चक्कर काटने पड़ते थे.
संबंधित खबर
और खबरें