Rourkela news : सड़क पार कर रहे छात्र को बस ने मारी टक्कर, हंगामा

गुस्साये लोगों ने बस में की तोड़फोड़ व एक घंटा तक सड़क जाम किया

By SUNIL KUMAR JSR | July 22, 2025 11:27 PM
an image

Rourkela news : राउरकेला के दांडियापाली में मंगलवार को दोपहर में सड़क पार कर रहे साई वैली स्कूल के नौवीं के छात्र अनुज प्रसाद (14) को सरला बस ने अपनी चपेट में ले लिया. इससे छात्र घायल हो गया. उसके सिर और मुंह में गंभीर चोट लगी. हादसे के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगो ने बस में तोड़फोड़ की और सड़क जाम कर दिया. घायल छात्र को जेपी अस्पताल में भर्ती कराया. सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और लोगों से बातचीत कर उन्हें शांत किया. बस को जब्त कर थाने ले गयी. उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाने के बाद लोग शांत हुए. करीब एक घंटा बाद आवागमन सामान्य हुआ. जानकारी के मुताबिक दांडियापाली निवासी पन्नालाल प्रसाद का पुत्र अनुज प्रसाद जमुनानाकी स्थित साई वैली स्कूल से छुट्टी होने पर स्कूल बस से घर लौट रहा था. डांडियापाली के पास अनुज बस से उतारा. इसके बाद अनुज सड़क पार कर रहा था. उसी दौरान बस ने अनुज को अपनी चपेट में ले लिया.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version