Rourkela News: नौकरी का झांसा देकर दिल्ली में बेची गयी थी अट्ठाघाट की युवती, पुलिस ने किया रेस्क्यू

Rourkela News: नौकरी का झांसा देकर नयी दिल्ली में बेची गयी लाठीकटा के अट्ठाघाट की युवती को पुलिस ने रेस्क्यू कर परिजनों को सौंपा है.

By BIPIN KUMAR YADAV | July 19, 2025 11:57 PM
an image

Rourkela News: लाठीकटा थाना अंतर्गत अट्ठाघाट की एक युवती को नौकरी का झांसा देकर दिल्ली में बेच दिया गया था. राउरकेला पुलिस ने युवती को दिल्ली से रेस्क्यू किया है. पुलिस टीम युवती को लेकर शुक्रवार की शाम यहां पहुंची तथा परिजनों को सौंप दिया. इस मामले में संलिप्त मानव तस्कर उदय, अमित और अन्य की तलाश की जा रही है. हालांकि समाचार लिखे जाने तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.

2023 में युवती को लेकर दिल्ली गये थे दंपती

जानकारी के अनुसार, लाठीकटा थाना अंतर्गत अट्ठाघाट निवासी दिलो मुंडा की बेटी पुकुली मुंडा (25) को मोटी कमाई वाली नौकरी दिलाने का झांसा देकर फ्रांसिस नामक व्यक्ति व उसकी पत्नी जून 2023 में अपने साथ नयी दिल्ली ले गये थे. वहां पर फ्रांसिस और उसकी पत्नी ने पुकुली को राजौरी गार्डन, दिल्ली निवासी सुनीता को सौंप दिया. फिर सुनीता ने उसे अमित प्रजापति को सौंप दिया, जिसने उसे उदय शर्मा को सौंपा. उसे 8000 रुपये प्रति माह देने का समझौता किया था. इसके बाद पुकुली मुंडा को न तो कोई पैसा दिया गया और न ही उसे अपने परिवार से संपर्क करने दिया गया. मकान मालिक उदय शर्मा ने उसका मोबाइल भी ले लिया. कभी-कभी अमित प्रजापति को फोन-पे/नकद के माध्यम से पैसे भेजे जाते थे.

भाई की शिकायत पर राउरकेला पुलिस ने की कार्रवाई

किसी तरह से इस बारे में पता चलने पर पुकुली के भाई चंदू मुंडा ने इसकी शिकायत चार जुलाई, 2025 को लाठीकटा थाना में की थी. इसके बाद डीआइजी व एसपी राउरकेला के निर्देशानुसार 11 जुलाई को लाठीकटा पुलिस ब्राह्मणी तरंग थाना के स्टाफ और पीड़िता के भाई के साथ नयी दिल्ली रवाना हुई थी. वहां पर 14 जुलाई को पीड़ित लड़की पुकुली मुंडा (25) को हाउस नंबर 231, तीसरी मंजिल पॉक्ड बी/6, सेक्टर-5, रोशनी, थाना/जिला-रोहिणी नयी दिल्ली से रेस्क्यू किया और 18 जुलाई की रात उसे लेकर राउरकेला लौटी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version