Rourkela News: राउरकेला रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर एक अज्ञात व्यक्ति ने ट्रेन के आगे छलांग लगाकर जान देने का प्रयास किया. ट्रेन की चपेट में आने से उसका एक पांव कट गया है. उसे तुरंत अस्पताल ले जाने के लिए 108 एंबुलेंस को फोन किया गया, लेकिन एंबुलेंस उपलब्ध नहीं होने से उसे ऑटो रिक्शा से अस्पताल ले जाना पड़ा.
सुबह 10:40 बजे हुई घटना, रेलवे के डॉक्टर ने किया प्राथमिक उपचार
जानकारी के अनुसार, रविवार को सुबह करीब 10:40 बजे ट्रेन क्रमांक-15028 गोरखपुर-संबलपुर मौर्या एक्सप्रेस राउरकेला रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर प्रवेश कर रही थी. तभी एक 55 वर्षीय व्यक्ति ने कथित तौर पर प्लेटफॉर्म से ट्रेन के आगे छलांग लगा दी, जिससे वह ट्रेन के नीचे आ गया. इस घटना की जानकारी मिलते ही आरपीएफ व जीआरपी राउरकेला पोस्ट के अधिकारी और कर्मचारी समेत स्टेशन के सफाई कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने घायल व्यक्ति को ट्रेन के नीचे से निकाला. रेलवे के डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार प्रदान किया और आरपीएफ और सफाई कर्मचारियों की मदद से उसे राउरकेला सरकारी अस्पताल (आरजीएच) भेजने के लिए 108 एंबुलेंस को फाेन किया गया. लेकिन 108 एंबुलेंस उपलब्ध नहीं थी. जिससे इस घायल व्यक्ति को ऑटो रिक्शा से आरजीएच भेजा गया. घायल व्यक्ति को आरजीएच में भर्ती कराया गया है, लेकिन वह अपना नाम और पता नहीं बता पा रहा है. पुलिस और रेलवे अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं और घायल व्यक्ति की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं.
रेलवे की अपनी एंबुलेंस नहीं होने से मरीज को अस्पताल ले जाने में हुई परेशानी
राउरकेला में रेलवे की अपनी एंबुलेंस उपलब्ध नहीं है. जिस कारण अक्सर इस तरह की परेशानी होती है. कभी भी कोई घटना या दुर्घटना होने पर मरीज को राज्य सरकार की एंबुलेंस या निजी वाहन से अस्पताल ले जाया जाता है. जिससे कई बार असुविधाओं का सामना करना पड़ता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है