Sambalpur News: बामड़ा ब्लॉक चेयरमैन की कार में ट्रक ने मारी टक्कर, चार घायल

Sambalpur News: बामड़ा ब्लॉक चेयरमैन पिंकी धुरुआ की कार को ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में चेयरमैन के परिवार के चार सदस्य घायल हो गये हैं.

By BIPIN KUMAR YADAV | May 22, 2025 11:45 PM
feature

Sambalpur News: बामड़ा ब्लॉक चेयरमैन पिंकी धुरुआ की कार को ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में चेयरमैन के परिवार के चार सदस्य घायल हो गये हैं. इनमें से दो को बुर्ला मेडिकल कॉलेज व अस्पताल रेफर किया गया है. जानकारी के अनुसार, ब्लॉक चेयरमैन पिंकी धुरुआ का परिवार किसी काम से पुरी गया था. बुधवार को वापस लौटने के दौरान कुचिंडा थाना अंतर्गत कुमरागोड़ा चौक के पास सामने से आ रहे एक ट्रक के साथ कार की आमने-सामने टक्कर हो गयी.

चार साल की बेटी को नहीं आयी खरोंच, पति, सास व ननद घायल

कार के ड्राइवर साइड का हिस्सा चकनाचूर हो गया. कार के भीतर बैठे चेयरमैन के परिवार के चार सदस्य घायल हो गये. कार में बैठीं चेयरमैन पिंकी की चार साल की बेटी को खरोंच भी नहीं आयी. घायलों में चेयरमैन के पति हरेंद्र धुरुआ (47) के चेहरे में चोट आयी है. सास गोदावरी धुरुआ (70) के चेहरे और सिर में चोट आयी है. ननद अमीय प्रियदर्शिनी धुरुआ का पैर टूट गया है. वहीं ड्राइवर मंजीत कुमार साहू भी चोटिल हुए हैं. सभी घायलों को ग्रामीणों ने कुचिंडा अस्पताल में भर्ती कराया था. बाद में चेयरमैन की सास और ननद को बुर्ला मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. कुचिंडा पुलिस घटना की जांच कर रही है.

संबलपुर : हाइवा का टायर फटने से उछला पत्थर, ऑटो चालक घायल

संबलपुर के पंचगोछिया चौक पर गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे एक लोडेड हाइवा राष्ट्रीय राजमार्ग से विकास अस्पताल रोड की ओर जा रहा था. तभी उसका पिछला टायर फट गया. इससे एक बड़ा सा पत्थर हवा में उछल गया और वहां से गुजर रहे एक ऑटो रिक्शा के विंडशील्ड (आगे के शीशा) से जा टकराया. इससे विंडशील्ड टूट गयी और कांच के टुकड़े ऑटो चालक के हाथ और चेहरे पर जा लगे. इससे ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए विकास अस्पताल पहुंचाया. इस बीच ऑटो में सवार यात्री घबरा कर भाग खड़े हुए. ऑटो का टूटा शीशा लगने से बाइक में जा रही एक महिला व बच्चा भी घायल हो गये. टायर फटने और पत्थर गिरने की जोरदार आवाज से लोग चौंक गये. किसी को कुछ समझ में नहीं आया कि क्या हुआ. आस-पास के दुकानदार भी सड़क पर आ गये. इस दौरान चालक हाइवा छोड़कर मौके से भाग गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version