Rourkela News : परिजन के दशाह में शामिल होने संबलपुर से आये युवक पर तीर से हमला, गंभीर

घायल नित्यानंद ने बताया कि जिसने तीर मारा है, उसका उसकी सरहज के साथ संपर्क था.

By SUNIL KUMAR JSR | May 28, 2025 12:54 AM
an image

Rourkela News : ब्राह्मणी तरंग थाना अंतर्गत कलुंगा पुलिस चौकी अंतर्गत बिरकेरा झरिया टोला में अपने साढू के दशाह में शामिल होने आये युवक नित्यानंद पर तीर से हमला किया गया. तीर के नुकीले हिस्से पेट में काफी दूर तक घुस जाने से उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. युवक को बुर्ला मेडिकल रेफर किया गया है. जानकारी के अनुसार संबलपुर के बड़सिंघारी गांव का नित्यानंद रणबीड़ा बिरकेरा के झरियाटोला में रहनेवाले अपने साढू दुर्जन कमार के निधन पर उसके दशाह में शामिल होने आया था. उसकी पत्नी नंदिनी भी साथ आयी थी. दशाह खत्म होने के बाद वह पत्नी के साथ मंगलवार को लौट रहा था. स्टेशन तक आने के लिए वह टेंपो से आ रहा था. उसी दौरान रास्ते में किसी ने उस पर तीर से हमला कर दिया. तीर उसके पेट में घुस गया. घायल नित्यानंद ने बताया कि जिसने तीर मारा है, उसका उसकी सरहज के साथ संपर्क था. साढू का निधन होने के बाद वह उसे अपने साथ लेकर जाना चाहता था. लेकिन, उसे कहा गया था कि वह समाज के लोगों के साथ बैठकर बात करे, लेकिन वह बात करने के लिए आया ही नहीं. इसी गुस्से में उसने उस पर तीर से हमला कर दिया.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version