Rourkela News: चोरी का सोना-चांदी रखने का आरोपी गिरफ्तार, गहने बरामद

Rourkela News: सेक्टर-7 पुलिस ने चोरी के गहने रखने के आरोप में एक युवक को ब्राह्मणी तरंग थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. उसके पास से गहने बरामद हुए हैं.

By BIPIN KUMAR YADAV | July 12, 2025 11:35 PM
an image

Rourkela News: सेक्टर-7 पुलिस ने सेक्टर-6 ए ब्लॉक से चोरी हुए गहनों को रखने के आरोपी को गिरफ्तार कर शनिवार को कोर्ट चालान किया है. जहां से उसे जेल भेज दिया गया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान ब्राह्मणी तरंग थाना अंतर्गत दयानंद नगर निवासी अमन प्रसाद (26) बतायी गयी है. उसके पास से पुलिस ने सोने की चेन (दो पीस), चांदी की 2 जोड़ी पायल, सोने का एक जोड़ा कंगन (टूटा हुआ), चांदी की कमरबंद बरामद की है. शनिवार को सेक्टर-7 थाना में हुई प्रेसवार्ता में डीएसपी योगेश पंडा ने यह जानकारी दी.

22 अप्रैल को सेक्टर-6 में आरएसपी अधिकारी के क्वार्टर से से हुई थी चोरी

जानकारी के अनुसार, 22 अप्रैल, 2025 को सेक्टर-6 के ए-23 की रसोई घर का एसबेस्टस तोड़कर चोर अंदर घुसे थे. इस दाैरान क्वार्टर में रहनेवाले आरएसपी अधिकारी सतीश कुमार बडत्या (35) सी शिफ्ट ड्यूटी गये थे. घर में ताला लगा था. इसी बीच चोरों ने अलमारी तोड़कर वहां से गहनों की चोरी कर ली थी. इसकी शिकायत पर पुलिस जांच में जुटी थी. इसी बीच सेक्टर-19 पुलिस ने एक मामले की जांच को लेकर सेक्टर-15 निवासी लिटू उर्फ सौभाग्य नायक और ब्राह्मणी तरंग थाना अंचल निवासी विक्की यादव को दिनांक 08 जुलाई 2025 को गिरफ्तार किया था. पुलिस हिरासत में उन्होंने उपरोक्त मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और कुछ सोने के आभूषण बरामद किये. उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि उपरोक्त सोने और चांदी के आभूषण अमन प्रसाद काे दिये थे. जिसके बाद पुलिस ने अमन को गिरफ्तार कर उसके पास से आभूषण बरामद किये. इसी तरह के अन्य मामलों में उनकी संलिप्तता की जांच की जा रही है.

तीन चोरियों में संलिप्त युवक को पुलिस ने दबोचा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version