Rourkela News: डेटिंग एप से किया संपर्क, मिलने के लिए बुलाकर छीन लिये थे रुपये, गिरफ्तार
Rourkela News: एनआइटी के सुरक्षा गार्ड से मारपीट व लूटपाट के आरोपी को रघुनाथपाली पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट चालान किया है.
By BIPIN KUMAR YADAV | June 16, 2025 11:55 PM
Rourkela News: रघुनाथपाली पुलिस ने एनआइटी के सुरक्षा गार्ड से लूटपाट के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उसे कोर्ट चालान करने के बाद जेल भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार, पीड़ित भेसज सेठ एनआइटी, राउरकेला में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करता है. आरोपी अर्जुन चौधरी 14 जून की शाम को डेटिंग एप के जरिये उससे संपर्क किया था. उसने भेजस सेठ को मुलाकात और दोस्ती करन के लिए पानपोष चौक पर बुलाया था.
3500 रुपये नकद समेत आठ हजार रुपये हड़पे
शिकायतकर्ता के पानपोष चौक पहुंचने पर आरोपी उसे अपनी बाइक से तरकेरा ले गया. कुछ समय बाद उसने अपने दो अन्य दोस्तों को बुलाया और भेसज पर पीछे से हमला कर दिया. साथ ही चाकू दिखाकर उससे 3500 रुपये नकद व यूपीआइ ट्रांजेक्शन के जरिये आठ हजार रुपये से अधिक हड़प लिये. इसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी बालूघाट सरदार बस्ती निवासी अर्जुन चौधरी (25) को गिरफ्तार कर रविवार को कोर्ट चालान किया है. सूत्रों के अनुसार आरोपी अर्जुन को नशा की लत है. उसके पास आय का कोई स्रोत नहीं है. जिस कारण वह अक्सर डकैती, छिनतई, जेबकतरी कर अपने दैनिक खर्चों के लिए अवसर की तलाश में रहता था.
बसंती कॉलोनी : दुकानदार को असली के बदले थमाया नकली सोना, मामला दर्ज
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है