Sambalpur News: कार्मेल निकेतन चर्च के फादर से 1.80 लाख रुपये की लूट मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
Sambalpur News: कार्मेल निकेतन चर्च से 1.80 लाख व सिमडेगा समसेरा चर्च से 6 लाख रुपये लूट मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
By BIPIN KUMAR YADAV | June 16, 2025 11:54 PM
Sambalpur News: कुचिंडा थाना अंतर्गत चारभाटी गांव के कार्मेल निकेतन चर्च में 22 मई की रात दो चर्च फादर और एक महिला कर्मचारी की पिटाई कर आठ लोगों ने एक लाख 80 हजार रुपये, कैसियो, प्रिंटर और अन्य सामग्री लूट लिये थे. इस घटना में कुचिंडा पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से नकद राशि ,मोबाइल, बाइक, हथियार और मुखौटा बरामद किया है. वारदात में शामिल झारखंड के मुख्य आरोपी समेत पांच लोग अभी भी फरार हैं. कुचिंडा एसडीपीओ प्रदीप दास और सिमडेगा डीएसपी रणवीर सिंह ने रविवार देर शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना की जानकारी दी. कहा कि फरार आरोपियों को दबोचने का प्रयास किया जा रहा है.
कुचिंडा व सिमडेगा पुलिस ने बनायी थी जांच टीम
सिमडेगा में भी दोहरायी गयी घटना
झारखंड के सिमडेगा में 9 जून को समसेरा चर्च के फादर की पिटाई कर 6 लाख रुपये लूटने की घटना सामने आयी थी. उसके बाद सिमडेगा और कुचिंडा पुलिस ने दोनों घटनाओं में समानता को देखते हुए एक ही गैंग के इसमें शामिल होने का संदेह जताते हुए दो जांच टीम बनायी थी. सिमडेगा एसपी ने सिमडेगा डीएसपी(हेडक्वार्टर) रणबीर सिंह की अगवाई में विनायक पांडे और सोनू पाठक की टीम और संबलपुर एसपी ने गठित टीम में कुचिंडा एसडीपीओ प्रदीप दास, कुचिंडा थाना अधिकारी बामदेव खंडुआल को शामिल किया था. टीम के द्वारा विभिन्न स्थानों पर दबिश देने के बाद कुचिंडा वार्ड नंबर 2 के रिंकू सोनी उर्फ मूसा(40), वार्ड नंबर 5 के सुभाष नायक(28) और कुचिंडा थाना अंतर्गत कुईलारीधूडा गांव के आदिल केरकेट्टा(25) को गिरफ्तार किया और उनके पास से 21 हजार 300 रुपये नकद, एक मोबाइल, 3 काले रंग का मुखौटा, एक बाइक, हैंडग्लव, काला टोपी, लोहे का सरिया और अन्य सामग्री जब्त किया. घटना में शामिल झारखंड के मुख्य अपराधी तेजराज सिंह और अन्य पांच आरोपी अभी भी फरार हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है