Sundergarh News : मामूली विवाद में महिला अधिकारी व उससे बेटे के साथ मारपीट, मामला दर्ज

पिटाई से लड़के के चेहरे और नाक पर चोट आयी है और उसका इलाज जिला मुख्यालय अस्पताल में चल रहा है.

By SUNIL KUMAR JSR | May 26, 2025 11:21 PM
an image

Sundergarh News : सुंदरगढ़ टाउन थाना अंचल के डाकघर के पास रविवार की शाम मामूली विवाद में एक महिला अधिकारी और उसके बेटे के साथ कुछ युवकों ने मारपीट की. इस मामले को लेकर दोनों पक्षों की ओर से थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जानकारी के अनुसार रश्मिता बेहरा राजगांगपुर ब्लॉक की अनुभाग कार्य अधिकारी हैं और सुंदरगढ़ शंकरा में रहती हैं. रविवार की दोपहर में वह अपने बेटे के साथ कार से बाजार गयी थी. उन्होंने गाड़ी पोस्ट ऑफिस के पास सड़क के किनारे खड़ी कर दी. इसी दौरान चार युवक टाटा नेक्सा में आये और वहां खड़ी एक स्कूटी को धक्का मार दी. साथ ही उक्त महिला अधिकारी व उसके बेटे की यह कहकर पिटाई कर दी कि यह दुर्घटना इसलिए हुई, क्योंकि उसने अपनी कार सड़क पर खड़ी कर यातायात जाम कर दिया था. पिटाई से लड़के के चेहरे और नाक पर चोट आयी है और उसका इलाज जिला मुख्यालय अस्पताल में चल रहा है. संबद्ध महिला अधिकारी ने टाउन थाने में शिकायत दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है. महिला ने शिकायत में बताया कि युवकों में एक रिजर्व पुलिस का जवान भी था. वहीं, दूसरे पक्ष की ओर से भी जवाबी मामला दर्ज कराया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version