Jharsuguda News: झारसुगुड़ा जिला के कोलाबीरा ब्लॉक की गायत्री कृषक संघ की वार्षिक आम सभा स्थानीय ग्रीनवेली फार्म हाउस में सोमवार को आयोजित की गयी. अध्यक्ष हेमंत साहू की अध्यक्षता में हुई सभा में महासचिव सानंद महापात्र ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी और कोषाध्यक्ष झसकेतन प्रधान ने आय-व्यय का ब्यौरा दिया. वरिष्ठ सदस्य सी पटेल ने सभा का संचालन किया.
संबंधित खबर
और खबरें