Rourkela News : उत्तरप्रदेश के यात्री का माेबाइल फोन चुराने का आरोपी गिरफ्तार, सात मोबाइल फोन जब्त

जब्त सात मोबाइल फोन की अनुमानित कीमत 2,28,500 रुपये है

By SUNIL KUMAR JSR | May 14, 2025 12:16 AM
an image

Rourkela News : राउरकेला आरपीएफ तथा फ्लाइंग स्क्वैड ने ‘ऑपरेशन यात्री सुरक्षा’ के तहत मोबाइल चोरी के आरोप में विनय सिंह (24) नाम के युवक को गिरफ्तार किया है. उसके पास से चोरी के सात मोबाइल फोन जब्त किये गये हैं. जिसकी अनुमानित कीमत 2,28,500 रुपये होगी. इस मामले में प्लांट साइट थाना अंतर्गत गोपबंधुपाली वार्ड नंबर तीन के निवासी विनय सिंह (24) को गिरफ्तार कर जीआरपी के सुपुर्द किया गया है. जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश के मेरठ जिले के सरायबेहेलिन निवासी जैद खान (19) बिजनेस के सिलसिले में राउरकेला आये थे. यहां चार दिनों से राउरकेला स्टेशन के डोरमेटरी में रुके थे. दस मई काे वह राउरकेला से टाटानगर जाने के लिए स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार परआये. लेकिन ट्रेन लेट थी, जिससे वह प्लेटफाॅर्म संख्या 04 पर सो गये. जब वह 11 व 12 मई की रात दो बजे उठे तो उन्होंने देखा कि उनका आइफोन 12 प्रो मैक्स मोबाइल गायब था. इसकी शिकायत होने पर राउरकेला आरपीएफ व जीआरपी समेत फ्लाइंग स्क्वायड/बी ने कार्रवाई शुरू की. फिर सीसीटीवी फुटेज की जांच की. जिसके बाद आरोपी को हिरासत में लिया और उसके पास से चोरी के सात मोबाइल फोन जब्त किये गये.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version