Rourkela News: ऑटाे चालक ने एसपी कार्यालय के पास आत्मदाह का किया प्रयास, होमगार्ड ने बचाया

Rourkela News: जबरन ऑटोरिक्शा छीनने की शिकायत एसपी से नहीं करने दिये जाने से नाराज एक ऑटो चालक ने पुलिस मुख्यालय के सामने आत्मदाह का प्रयास किया.

By BIPIN KUMAR YADAV | July 28, 2025 12:10 AM
an image

Rourkela News: राउरकेला एसपी कार्यालय के सामने एक ऑटोरिक्शा चालक ने खुद पर केरोसिन डालकर आत्महत्या का प्रयास किया. वहां तैनात होमगार्ड तरुण शर्मा ने उसकी जान बचायी. जिसके बाद उसे उदितनगर थाना में लाकर रखा गया व कुछ घंटों के बाद छोड़ दिया गया.

उदितनगर थाना में मामला दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

जानकारी के अनुसार, शनिवार को मालगोदाम अंचल का ऑटो रिक्शा चालक राजेश सिंह दोपहर करीब 3:45 बजे राउरकेला पुलिस जिला कार्यालय पहुंचा. वहां अपने ऊपर केरोसिन डाल लिया और एसपी कार्यालय में घुसकर खुद को आग लगाने की कोशिश की. उस समय होमगार्ड तरुण शर्मा ने उसे पकड़ लिया और उसकी जान बचायी. राजेश सिंह ने बताया कि वह पेशे से एक ऑटोरिक्शा चालक है. उसका ऑटोरिक्शा एक व्यक्ति जबरन लेकर चला गया था. वह शुक्रवार रात 9:00 बजे शिकायत दर्ज कराने एसपी कार्यालय गया था, लेकिन होमगार्ड ने उसे यह कहकर भगा दिया कि रात में वहां कोई नहीं है. वह शनिवार को वापस आया और उसने आत्मदाह का प्रयास किया. जिसके बाद उसे उदितनगर थाना में लाकर रखा गया तथा कुछ घंटों तक बिठाकर रखने के बाद छोड़ दिया. इसे लेकर थाना में एक मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

राउरकेला सरकारी अस्पताल की छत से मरीज ने लगाई छलांग, गंभीर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version