Rourkela News: बाल कांवर यात्रा में शिव तांडव स्तोत्र और हनुमान चालीसा का पाठ रहा आकर्षण का केंद्र

Rourkela News: राजगांगपुर में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन समेत विभिन्न संगठनों की ओर से बाल कांवर यात्रा निकाली गयी.

By BIPIN KUMAR YADAV | August 3, 2025 11:34 PM
an image

Rourkela News: राजगांगपुर में जागृति शाखा और अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन, उत्कल प्रांत राजगांगपुर शाखा की सहभागिता में सावन के पावन महीने की आखिरी सोमवारी को लेकर रविवार को बाल कांवर यात्रा निकाली गयी. इसमें 13 साल तक के कुल 27 बच्चे शामिल हुए, जिन्होंने उत्साह और श्रद्धा के साथ भगवान शिव का जलाभिषेक कर आशीर्वाद लिया.

बाबा तालाब शिव मंदिर में किया जलाभिषेक

बाल कांवर यात्रा में शामिल नौनिहालों की ओर से शिव तांडव स्तोत्र और हनुमान चालीसा का पाठ आकर्षण का केंद्र रहा. यह यात्रा खाड़ा गली स्थित श्री गोपीनाथ मंदिर से निकाली गयी और बाबा तालाब शिव मंदिर पहुंची, जहां पर बाल कांवर यात्रा में शामिल बच्चों की ओर से भोले बाबा का जलाभिषेक किया गया. इस दौरान बच्चों ने भगवान शिव की स्तुति में भजन और कीर्तन भी किये. इस बाल कांवर यात्रा को सफल बनाने में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन, उत्कल प्रांत राजगांगपुर शाखा की अध्यक्ष अनिता अग्रवाल, सचिव नीतू अग्रवाल, उपाध्यक्ष मधु अग्रवाल, सलाहकार गुल्लू अग्रवाल समेत जागृति की अध्यक्ष निशिका अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुनीता अग्रवाल, सचिव एकता जैन, अदिति अग्रवाल, सोनम अग्रवाल, रितु अग्रवाल, वर्षा अग्रवाल की सक्रिय भूमिका रही. इन महिलाओं ने आयोजन की तैयारी और संचालन में महत्वपूर्ण योगदान दिया. समाजसेवी व उद्यमी कमल अग्रवाल ने भी बाल कांवर यात्रा में शामिल होकर नौनिहालों का उत्साहवर्धन किया. इस आयोजन ने बच्चों को धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और उन्हें भगवान शिव की भक्ति और महत्व के बारे में जानने का अवसर प्रदान किया. इस अवसर पर बताया गया कि बाल कांवर यात्रा का आयोजन न केवल धार्मिक महत्व रखता है, बल्कि यह बच्चों को सामूहिक रूप से काम करने और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को भी बढ़ावा देता है. इस तरह के आयोजन समाज में एकता और सौहार्द को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.

राष्ट्रीय बजरंग दल ने निकाली बाल कांवर यात्रा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version