Jharsuguda News: पंचायतीराज दिवस की तिथि बदलकर भाजपा ने किया बीजू बाबू का अपमान : बीजद

Jharsuguda News: पंचायतीराज दिवस की तिथि बदलने के विरोध में बीजद की ओर से राज्यव्यापी प्रदर्शन किया गया. झारसुगुड़ा व बरगढ़ में भी धरना दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 7, 2025 12:11 AM
an image

Jharsuguda News: झारसुगुड़ा जिले में बीजू जनता दल ने गुरुवार को एक विरोध सभा का आयोजन कर आरोप लगाया है कि राज्य सरकार ने दिवंगत बीजू पटनायक का अपमान किया है. झारसुगुड़ा की पूर्व विधायक दीपाली दास और बीजू जनता दल के कार्यकर्ता झारसुगुड़ा के बड़माल में बीजू पटनायक की प्रतिमा के सामने विरोध सभा में शामिल हुए और भाजपा सरकार पर हमला बोला है. इस अवसर पर नेताओं ने कहा कि बीजू बाबू ने हर ओडिया और ओडिशा की भलाई के लिए काम किया है. उनकी प्रतिभा ने ओडिशा और भारत के लोगों को गौरव दिलाया है.

बीजू बाबू की जयंती पर मनता था पंचायतीराज दिवस

बीजू पटनायक का जन्मदिन ओडिशा में पंचायतीराज दिवस के रूप में मनाया जाता था, लेकिन वर्तमान सरकार ने राजनीति की है और पंचायती राज दिवस को बीजू बाबू की जयंती से अलग कर दिया है. बीजद ने कहा है कि आज की विरोध सभा ओडिशा के गौरव बीजू बाबू के सरकार के अपमान के खिलाफ है. इस विरोध सभा में झारसुगुड़ा जिला बीजद अध्यक्ष रवि सिंह, तापस रॉय चौधरी, रघुमनी पटेल, नगरपाल रानी हाती, उपाध्यक्ष राजू पाणिग्राही, पूर्व नगर नगरपाल हरीश गणात्रा, त्रिनाथ ग्वाल, प्रताप नंद, पिंटू पाढ़ी, आलोक त्रिपाठी, तुलसी दास चिरंजीवी पति, भूपाल बेहरा, रोजलिन पटेल और नवनीत कौर उपस्थित थे.

बरगढ़ : अवकाश रद्द कर राज्य सरकार ने हीन मानसिकता का परिचय दिया

राउरकेला बीजद ने नहीं किया प्रदर्शन

भाजपा की डबल इंजन सरकार की ओर से पांंच मार्च को बीजू जयंती पर पंचायतीराज दिवस नहीं मनाने तथा माहांगा के हनुमान चौक पर बीजू बाबू की प्रतिमा तोड़े जाने के प्रतिवाद में बीजद की प्रदेश इकाई ने गुरुवार को राज्य भर में प्रदर्शन की घोषणा की थी. इस बाबत बाकायदा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मीडिया से लेकर राज्य भर में बीजद कमेटियों को सूचित किया गया था. इसे लेकर गुरुवार को राज्य के अलग-अलग स्थानों पर बीजद ने जमकर प्रदर्शन किया. लेकिन राउरकेला के बीजद नेताओ में इसे लेकर कोई फर्क नहीं पड़ा तथा यहां पर किसी तरह का कोई प्रदर्शन नहीं हुआ. जिससे तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं. राजनीतिक जानकारों की ओर से यहां पर बीजद की बुनियाद कमजोर होने की बात कही जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version