Rourkela News: भाजपा की राउरकेला सांगठनिक जिला की अध्यक्ष पूर्णिमा केरकेट्टा की अगुवाई में सेक्टर-2 बीजू पटनायक चौक पर बीजू बाबू की प्रतिमा के समक्ष बुधवार की शाम बीजद सुप्रीमो नवीन पटनायक व कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पुतला दहन किया गया. इस दौरान भाजपा की ओर से बताया गया कि पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस और बीजद महिला सुरक्षा को लेकर फूट-फूट कर रो रही हैं. लेकिन दोनों दलों के पदाधिकारी जिस तरह महिलाओं का सम्मान करते हैं, वह उनकी करतूतों से पता चलता है. यह इन दोनों ही दलों का महिलाओं के प्रति असली चरित्र, स्वभाव और मानसिकता का स्पष्ट प्रमाण है.
महिलाओं को प्रताड़ित और अपमानित किये जाने के मामले में चुप्पी का लगाया आरोप
भुवनेश्वर महानगर निगम के बीजद पार्षद अमरेश जेना और राज्य छात्र कांग्रेस अध्यक्ष उदित प्रधान द्वारा महिलाओं को प्रताड़ित और अपमानित किये जाने पर अब तक दोनों दलों के बड़े नेताओं ने अपना मुंह नहीं खोला है. साथ ही कटाक्ष करते हुए कहा कि शायद इन दोनों दलों के नेताओं काे यह याद नहीं कि उनके दलों के शासन में महिलाएं कितनी सुरक्षित थीं. इस दौरान पूर्णिमा केरकेटा, वरिष्ठ नेता और प्रसिद्ध योग गुरु गंगाधर दाश, जिला महासचिव अभिराम महाकुड़, युवा नेता अंकुश वर्मा, परेश मिश्रा आदि ने दोनों दलों की कड़ी आलोचना की. मनोज कुमार सेनापति ने विरोध सभा का संचालन किया.
भाजपा के जिला व राज्य स्तर के नेता व कार्यकर्ता प्रदर्शन में हुए शामिल
विरोध, प्रदर्शन और रैली के बाद बीजद सुप्रीमो नवीन पटनायक और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पुतले जलाये गये. अन्य लोगों में विश्वरंजन बेउरा, बुलु पुहान, अशोक लेंका, भुवनेश्वर बेहरा, पूर्णचंद्र ओराम, ममता मोहंती, रंजीता किस्पोटा, मित्तल राउत, मनोज स्वांई, प्रताप पटनायक, गुड्डू सिंह, जन नायक, वटकृष्ण नायक, अनिल महानंदिया, लक्ष्मण लोहार और राउरकेला संगठनात्मक जिला भाजपा के अंतर्गत सभी मंडल अध्यक्ष, जिला और राज्य स्तर के नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है