Bhubaneswar News: महिला सुरक्षा के नाम पर घड़ियाली आंसू बहा रही कांग्रेस का चेहरा आया सामने : अभिलाष पंडा

Bhubaneswar News: दुष्कर्म मामले में एनएसयूआइ अध्यक्ष की गिरफ्तारी के बाद भाजपा नेताओं ने कांग्रेस पर निशाना साधा है.

By BIPIN KUMAR YADAV | July 22, 2025 12:34 AM
an image

Bhubaneswar News: एक छात्रा से दुष्कर्म के मामले में कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष उदित प्रधान की गिरफ्तारी के बाद भारतीय जनता युवा मोर्चा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पंडा ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कुछ दिन पहले तक आरोपी उदित महिला सुरक्षा के मुद्दे पर सड़कों पर उतरकर घड़ियाली आंसू बहा रहा था. वह मुख्यमंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री का इस्तीफा मांगते हुए उनके पुतले भी जला रहा था और आम जनता को परेशान करते हुए सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहा था. आज उनका असली चेहरा सामने आ गया है. महिलाओं को न्याय दिलाने की बात करने वाला व्यक्ति ही अब दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार हुआ है.

उदित कई आपराधिक मामलों में रहा है संलिप्त

श्री पंडा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अभी तक केवल उन्हें पद से निलंबित कर अपने कर्तव्य की इतिश्री समझ ली है, और अब शायद वे उम्मीद कर रहे हैं कि कोई उनकी पार्टी पर सवाल नहीं उठायेगा. ऐसा होने वाला नहीं है. श्री पंडा ने कहा कि उदित, राज्य छात्र कांग्रेस अध्यक्ष बनने से पहले भी कई आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त थे. 27 मई, 2024 को खंडगिरि थाना में उनके खिलाफ डकैती की शिकायत दर्ज हुई थी. यही नहीं, उनके नाम पर ठगी, आपराधिक मानसिकता के साथ मारपीट जैसे कई आरोप भी दर्ज हैं. इन सभी अपराधों की जानकारी होते हुए भी एफआइआर दर्ज होने के महज तीन महीने बाद, 13 अगस्त, 2024 को कांग्रेस पार्टी ने उन्हें राज्य छात्र कांग्रेस अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंप दी. ऐसे अपराधी को नियुक्त क्यों किया गया, यह एक बड़ा सवाल बन गया है. इससे कांग्रेस की दोहरी नीति साफ झलकती है.

नैतिकता के आधार पर भक्त दास इस्तीफा दें : पंडा

श्री पंडा ने कहा कि कुछ दिन पहले पीसीसी अध्यक्ष भक्त दास बालेश्वर एफएम कॉलेज की घटना को लेकर राज्य सरकार को दोषी ठहरा रहे थे. वे सड़कों पर उतर आये थे. नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री के इस्तीफे की मांग कर रहे थे. उन्होंने सवाल किया कि नैतिकता की दृष्टि से अब भक्त दास स्वयं इस्तीफा क्यों नहीं देते? श्री पंडा ने कहा कि कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी के साथ भी आरोपी उदित की तस्वीरें मौजूद हैं. राहुल गांधी हर घटना पर दिल्ली से ट्वीट करते हैं, तो क्या वे अपने ही दल के नेता के आपराधिक मामलों पर ट्वीट करेंगे? कांग्रेस की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष अलका लांबा, जो दिल्ली में बैठकर ओडिशा की युवा विधायक सोफिया फिरदौस को बुलाकर महिला सुरक्षा के मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करती हैं, क्या आज अपने नेता पर बलात्कार के मामले में कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी?

मुख्यमंत्री ने महिला सुरक्षा के मुद्दे पर अपनायी जीरो टॉलरेंस नीति

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version