Rourkela News: अध्यादेश को मीडिया व जनता के सामने फाड़ना संविधान का अपमान था : विजयवर्गीय

Rourkela News: राउरकेला में संविधान गौरव अभियान पर बुद्धिजीवी सम्मेलन को मध्य प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने संबोधित किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 11:57 PM
feature

Rourkela News: भाजपा के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की कैबिनेट द्वारा अनुमोदित अध्यादेश को मीडिया और जनता के सामने फाड़ना संविधान का अपमान था, लेकिन राहुल गांधी ने ऐसा किया. विपक्षी दल के नेता के रूप में विदेश यात्रा के दौरान भारत के खिलाफ बोलना भारतीय संविधान का उल्लंघन है, लेकिन राहुल गांधी ने ऐसा किया है. उल्टे आरोप लगते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार संविधान का उल्लंघन कर रही है. यह तर्कसंगत नहीं है. मध्य प्रदेश सरकार के शहरी विकास और आवास, संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बुधवार को राउरकेला हॉकी विलेज होटल के फेयर बॉलरूम में बुधवार को संविधान गौरव अभियान पर आयोजित भाजपा के बुद्धिजीवी सम्मेलन को बतौर अतिथि संबोधित कर रहे थे.

भारतीय संविधान ने हर धर्म के मौलिक अधिकारों को सुनिश्चित किया

जम्मू-कश्मीर के लिए अनुच्छेद 370 लागू करना बड़ी भूल थी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version