Rourkela News: कान्हा कुंड में डूबे बामड़ा के जयनारायण और रोशन के शव बरामद

Rourkela News: सुंदरगढ़ के पर्यटन केंद्र कान्हा कुंड में नहाने के दौरान बामड़ा के दो युवक बुधवार को डूब गये थे. इनका शव शुक्रवार को मिला.

By BIPIN KUMAR YADAV | August 1, 2025 11:44 PM
an image

Rourkela News: सुंदरगढ़ के कान्हा कुंड में बुधवार को नहाने के दौरान डूबे दो युवकों का शव अंतत: बरामद हो गया है. कड़ी मशक्कत के बाद रेसक्यू में लगी टीम ने शवों को बाहर निकाला. लापता रोशन पासवान का शव सुबह 7:00 बजे, जबकि जयनारायण पात्रा का शव कुकीडीही के पास ईब नदी से बरामद किया गया. अग्निशमन विभाग तीन दिन बचाव अभियान में लगी हुई थी.

40 घंटे से जारी था तलाशी अभियान

एक युवक का शव हादसे के 40 घंटे बाद मिला. शव सबडेगा प्रखंड के यमुना पंचायत मायाबहाल के नाव घाट के पास एक पत्थर पर पानी में फंसा हुआ मिला. गौरतलब है कि बामड़ा के दो युवक पड़ोसी जिला सुंदरगढ़ के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कान्हा कुंड में नहाने के दौरान डूब गये थे. हादसे के बाद सूचना पाकर पहुंची अग्निशमन विभाग और पुलिस ने दोनों युवकों को ढूंढने का प्रयास शुरू किया था. जानकारी के अनुसार, बामड़ा गोबिंदपुर थाना अंतर्गत आकाश साहू (20), जयनारायण पात्र (24)और रोशन पासवान (18) बुधवार को कान्हा कुंड घूमने गये थे. दोपहर करीब एक बजे नहाने के दौरान जयनारायण और रोशन पानी में डूब गये थे. इसका पता चलने से स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना बालीशंकरा पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी. जिसके बाद पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर दोनों लापता युवकों को ढूंढने का प्रयास कर रही थी.

राजगांगपुर : वनभोज में आया युवक डूबा, तलाशी अभियान जारी

राजगांगपुर ब्लॉक की केसरामाल पंचायत के आम घाट जल भंडार में वनभोज के लिए दोस्तों के साथ आया एक युवक पानी में डूब गया. युवक की पहचान राजगांगपुर बुचकुपाड़ा निवासी 23 वर्षीय फकीर मोहन बांकरा के रूप में हुई है. फकीर मोहन अपने दोस्तों के साथ यहां पिकनिक मनाने आया था तथा पानी में नहाने गया था. फिसलने के कारण वह गहरे पानी में डूब गया. जबतक उसके दोस्त उसे बचाने की कोशिश करते, गहरे पानी में चला गया था. खबर पाकर राजगांगपुर पुलिस ने अग्निशमन विभाग के साथ घटना स्थल पर पहुंच उसे खोजने की कोशिश की. लेकिन समाचार लिखे जाने तक युवक का पता नहीं चल सका है. रात हो जाने के कारण खोज बंद कर दी गयी है तथा कल सुबह फिर से तलाशी अभियान चलाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version