Rourkela News: गोशाला में शिविर लगाकर गोवंश का किया गया इलाज, दी गयी दवा

Rourkela News: केंद्र में 11 व राज्य में डबल इंजन सरकार के एक साल पूरे होने पर कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं.

By BIPIN KUMAR YADAV | June 15, 2025 12:17 AM
feature

Rourkela News: केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 11 साल तथा ओडिशा में मोहन माझी के नेतृत्व में भाजपा सरकार के एक साल पूरे होने को लेकर पूरे राज्य में विकास रथ यात्रा निकाली जा रही है. इसके तहत लोगों को केंद्र व राज्य सरकार की जनहित योजनाओं के बारे में अवगत कराया जा रहा है. साथ ही विकास मेला के जरिये लाभुकों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है. इसी क्रम में शनिवार को पशुपालन विभाग की ओर से जिला अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी बसंत कुमार बेहरा तथा राजगांगपुर ब्लॉक पशु चिकित्सक सुनील कुमार दीक्षित के प्रत्यक्ष तत्वावधान में राजगांगपुर वार्ड नंबर-7 स्थित वीर प्रताप गोशाला में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया.

गो-पालकों को दी गयी सरकारी योजनाओं की जानकारी

इसमें बगीचा पाड़ा, कुंडू पाड़ा, गोशाला पाड़ा के दो दर्जन से अधिक गो-पालकों ने भाग लिया. गोशाला की करीब 300 गोवंश में से बीमार गायों व बैलों का परीक्षण कर चिकित्सकों ने इंजेक्शन व दवाएं दी. सरकार की योजना के तहत गोशाला को दवाएं व हरे चारे के लिए बीज पशुपालन विभाग की ओर से गोशाला के अध्यक्ष सुनील परसरामका को दिया गया. उपस्थित गो पालकों को सरकार द्वारा चलायी जा रही मुख्यमंत्री कामधेनु योजना, इंश्योरेंस योजना, हरा चारा सब्सिडी के बारे में डॉ बसंत कुमार बेहरा ने भी जानकारी दी. इस स्वास्थ्य शिविर में राजगांगपुर पशु चिकित्सालय के अन्य कर्मचारियों ने सहयोग दिया. गोशाला कमेटी के राजेश चौधरी, राजकुमार बंका, राजेश अग्रवाल, राजेंद्र शर्मा आदि उपस्थित थे.

बरगढ़ : सीएम फुटबॉल ट्रॉफी की विजेता टीम को मिला सम्मान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version