Rourkela News : विशेष श्रेणी के ठेकेदार से छीना दस -दस लाख रुपये के पांच चेक, थाना में मामला दर्ज
मेसर्स परिडा एजेंसी के मालिक ने टांगरपाली थाना में केस दर्ज कराया
By SUNIL KUMAR JSR | July 15, 2025 11:40 PM
Rourkela News :
राउरकेला के
फर्टिलाइजर क्षेत्र के एक विशेष श्रेणी के ठेकेदार को जान से मारने की धमकी देकर 50 लाख रुपये का चेक छीन लिया गया है. इसके बाद धमकी देने वाले एक कार में फरार हाे गये. इस संबंध में टांगरपाली थाना में मामला दर्ज किया गया है. साथ ही, जगतसिंहपुर एसपी को भी लिखित शिकायत भेजी गयी है. जानकारी के अनुसार दक्षिण राउरकेला के फर्टिलाइजर इलाके में रहने वाले ओडिशा सरकार के विशेष श्रेणी के ठेकेदार मेसर्स परिडा एजेंसी के मालिक जगतसिंहपुर जिले के बालीकुदा थाना अंतर्गत एक गांव में अपने दोस्त के घर शादी में गये थे. शादी का काम पूरा होने के बाद छह जुलाई को राउरकेला आने के लिए तैयार हो रहे थे. इसी दौरान एक अन्य दोस्त के घर पर आराम कर रहे थे. उसी शाम लगभग 6 बजे 15 असामाजिक किस्म के लोग वहां इकट्ठा हुए और उनसे एक करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग की. ऐसा नहीं करने पर उन्हें जाने नहीं देने की बात कही. इसे लेकर परिडा ने स्थानीय पुलिस को सूचित किया. सूचना पाकर पीसीआर वैन आयी और सभी को बालीकुदा थाना ले गयी. परिडा ने थाने में शिकायत की कि उनके साथ गाली-गलौज की जा रही है और जान से मारने की धमकी दी जा रही है. साथ ही उनसे एक करोड़ रुपये की लेवी मांगी गयी है, जबकि मेरे पास देने के लिए कुछ नहीं है.
स्थानीय थाने ने शिकायत दर्ज नहीं की :
:::::
चेक संख्या – राशि703813-10 लाख703814-10 लाख703815-10 लाख703816-10 लाख703817-10 लाख
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है