Rourkela News : बरगढ़ पुलिस ने 20 लाख के गांजा के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार कर शनिवार को कोर्ट चालान किया. शनिवार को प्रेसवार्ता में एएसपी ने इसकी जानकारी दी. इसमें बताया कि 12 अप्रैल को प्रातः 04.30 बजे जब बरगढ़ टाउन पुलिस टीम जीरा नदी के पास हल्दीपाली चौक पर चेकिंग ड्यूटी कर रही थी, तो उन्हें एक काले रंग की बोलेरो और एक महिंद्रा बोलेरो पिकअप वाहन दिखाई दिया. दोनों वाहन बरपाली की ओर से राष्ट्रीय राजमार्ग 26 पर रायपुर की ओर आ रहे थे. पुलिस को देखकर वाहन के चालक ने अचानक वाहन को एक तरफ मोड़ दिया और बरगढ़-संबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 53 पर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें राष्ट्रीय राजमार्ग 53 पर छुरिया गली जंक्शन के पास पकड़ लिया. तलाशी लेने पर बोलेरो पिकअप के पीछे की तरफ गांजा जैसे संदिग्ध प्रतिबंधित वस्तुओं से भरे 2 सफेद रंग के प्लास्टिक के थैले बरामद हुए. प्रतिबंधित वस्तुओं का वजन लगभग 109 किलोग्राम 690 ग्राम है. इसके अलावा 07 मोबाइल फोन जब्त किये गये. उनसे 4,245 रुपये बरामद किये गये. जब्त गांजा की अनुमानित कीमत लगभग 20 लाख रुपये है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम वशिष्ठ पधान (37), सुदाम बाग (23), संजीत खटुआ,(48), दीपक दौरा (37) हैं.
संबंधित खबर
और खबरें