Bhubaneswar News: ओडिशा अब पूर्वी भारत का वस्त्र उद्योग हब बनने जा रहा है. पूर्वी भारत के सबसे बड़े वस्त्र एवं परिधान उद्योग सम्मेलन ओडिशा टेक्स 2025 के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने यह बात कही. ओडिशा सरकार की ओर से आयोजित इस सम्मेलन में देश-विदेश से 650 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया. इनमें वैश्विक ब्रांड्स, अग्रणी वस्त्र और परिधान कंपनियां, निवेशक, प्रौद्योगिकी प्रदाता, स्टार्टअप्स और वरिष्ठ सरकारी अधिकारी शामिल थे.
33 एमओयू पर किये गये हस्ताक्षर
कार्यक्रम में 33 रणनीतिक एमओयू पर हस्ताक्षर किये गये, जिससे राज्य में 7,808 करोड़ रुपये का निवेश आने और 53,300 से अधिक लोगों के लिए रोजगार के अवसर सृजित होने की संभावना जतायी गयी है. मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि ओडिशा टेक्सटाइल एवं टेक्निकल टेक्सटाइल्स पॉलिसी 2022 के तहत रोजगार लागत सब्सिडी को पुरुष श्रमिकों के लिए 5,000 से बढ़ाकर 6,000 रुपये और महिला श्रमिकों के लिए 6,000 से बढ़ाकर 7,000 रुपये प्रति माह की जायेगा.
सीएम की घोषणा: अब वार्षिक कार्यक्रम होगा ‘ओडिशा टेक्स’
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि ओडिशा टेक्स को अब वार्षिक कार्यक्रम के रूप में मनाया जायेगा, जिसमें राज्य की समृद्ध हस्तकरघा विरासत और आधुनिक वस्त्र एवं तकनीकी वस्त्र क्षेत्र की संभावनाओं को प्रदर्शित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि ओडिशा देश की सबसे आकर्षक औद्योगिक प्रोत्साहन नीतियां प्रदान करता है, जिसमें इंडस्ट्रियल पॉलिसी रेजोल्यूशन 2022 और ओडिशा अपैरल व टेक्निकल टेक्सटाइल्स पॉलिसी 2022 शामिल हैं, जो सशक्त अधोसंरचना और उत्कृष्ट प्रशासनिक समर्थन से युक्त हैं. राज्य सरकार ने एक विशेष कार्यबल (टास्क फोर्स) की स्थापना की घोषणा की है, जो निवेशों के तेज क्रियान्वयन और सरकारी सहयोग को सुनिश्चित करेगा. राज्य का लक्ष्य है कि वर्ष 2030 तक एक लाख से अधिक नौकरियों का सृजन किया जाये तथा बलांगीर, क्योंझर, संबलपुर, जगतसिंहपुर, गंजाम और कटक में नये टेक्सटाइल क्लस्टर स्थापित किये जायें.
ओडिशा टेक्स वस्त्र उद्योग में नये युग की शुरुआत
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है