Bhuvneshwar news : शिशु वाटिका, पहली व दूसरी कक्षा के बच्चों के लिए दी जायेगी ‘जादू पेड़ी’

प्रत्येक किट की लागत लगभग ₹20,000 है और इसे राज्य के 45,000 स्कूलों में वितरित किया जायेगा. इस योजना पर ₹90 करोड़ खर्च आयेगा.

By SUNIL KUMAR JSR | April 29, 2025 11:18 PM
an image

Bhuvneshwar news : ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी ने मंगलवार को लोकसेवा भवन में ‘जादू पेड़ी’ (खेल-आधारित लर्निंग किट) का अवलोकन किया, जो कि शिशु वाटिका के बच्चों के लिए तैयार किया गया है. उन्होंने इस शैक्षिक उपकरण की उपयोगिता की सराहना करते हुए कहा कि यह किट बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा को रोचक और प्रभावशाली बनायेगी. इस अवसर पर स्कूल एवं जनशिक्षा विभाग की आयुक्त सह शासन सचिव शालिनी पंडित ने मुख्यमंत्री को ‘खेल-आधारित लर्निंग किट’ में शामिल विभिन्न सामग्री के बारे में विस्तार से जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस किट के माध्यम से छोटे बच्चे अपने परिवेश में प्रचलित वस्तुओं और उनके उपयोग को खेल-खेल में समझ सकेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि इसमें मौजूद शैक्षिक खिलौने बच्चों को न केवल सीखने में मदद करेंगे, बल्कि उन्हें पढ़ाई के प्रति भी आकर्षित करेंगे. गौरतलब है कि यह पहल नयी शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत की गयी है. खेल-आधारित लर्निंग किट को एनसीइआरटी द्वारा तैयार किया गया है और यह शिशु वाटिका, पहली और दूसरी कक्षा के बच्चों के लिए उपलब्ध कराई जायेगी. प्रत्येक किट की लागत लगभग ₹20,000 है और इसे राज्य के 45,000 स्कूलों में वितरित किया जायेगा. इस योजना पर ₹90 करोड़ खर्च आयेगा.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version