Bhubaneswar News: क्योंझर दौरे पर मुख्यमंत्री माझी ने एंबुलेंस, नारियल संग्रह वाहन, एकल रथ और जन प्रतीक्षालय का उद्घाटन किया

Bhubaneswar News: मुख्यमंत्री ने क्योंझर का किया दौरा कर विकास कार्यों की समीक्षा की. परियोजनाओं को तेजी से क्रियान्वित करने का निर्देश अधिकारियों को दिया.

By BIPIN KUMAR YADAV | August 3, 2025 11:32 PM
an image

Bhubaneswar News: ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने शनिवार को क्योंझर जिले का दौरा कर दरबार हॉल में विभिन्न विकास परियोजनाओं की व्यापक समीक्षा की. उन्होंने जिलाधिकारी और विभागीय अधिकारियों के साथ मिलकर जंगल संरक्षण, पर्यटन, ग्रामीण विकास, सड़कों, परिवहन, स्वास्थ्य, शिक्षा, सिंचाई, महिला सशक्तीकरण, कृषि और औद्योगिक परियोजनाओं की प्रगति पर चर्चा की.

क्योंझर जिले की आधारभूत संरचना को सर्वश्रेष्ठ रूप में विकसित करने का सुझाव

मुख्यमंत्री ने राइसुआं एयरस्ट्रिप, क्योंझर बाइपास, आइकॉनिक ब्रिज, रेलवे स्टेशन सड़क, नुदुरपड़ा-कालियाहता रोड, पिठागोला रोड (हरिचंदनपुर से तेलकोई), शुआकटी-दुगुना ब्रिज, वैतरिणी नदी ब्रिज, माइनिंग कॉरिडोर और अन्य प्रमुख सड़क परियोजनाओं की समीक्षा की और संतोष जताया. साथ ही कई प्रस्तावित सड़क एवं पुल निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये. उन्होंने मनोहरपुर से पिठागोला, घटगांव-हरिचंदनपुर-दैतारी, ढेंकिकोट से बारहाटीपुरा, घटगांव से गुंडिचाघाघी सड़कों की स्थिति की समीक्षा कर रामचंद्रपुर से देवगांव ब्रिज के शीघ्र पूर्ण होने और उससे जुड़ी नई परियोजनाओं को प्रस्तुत करने को कहा. मुख्यमंत्री ने रेखांकित किया कि जिलाधिकारी और संबंधित अधिकारी धीमी गति से चल रही परियोजनाओं के कारणों को समझकर त्वरित समाधान निकालें. सभी विभागीय कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने और निर्धारित समयसीमा में टेंडर प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश भी दिया गया.

स्वास्थ्य, शिक्षा और ग्रामीण विकास को बढ़ावा देने पर विचार-विमर्श

बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा और ग्रामीण विकास को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनाएं और कल्याणकारी कार्यक्रमों पर भी विचार-विमर्श हुआ. इनमें राइसुआं एयरस्ट्रिप उन्नयन, क्योंझर बाइपास निर्माण, बड़बिल बाइपास, एनएच-49 के विस्तार जैसे अहम प्रोजेक्ट शामिल हैं. मुख्यमंत्री ने सुभद्रा योजना और लखपति दीदी योजना में क्योंझर जिले की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन की सराहना की. उन्होंने जिले को आदर्श जिला बनाने का आह्वान करते हुए उद्योग स्थापना, पर्यटन विकास और नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के लिए विस्तृत योजना तैयार करने के निर्देश दिये. मुख्यमंत्री माझी ने जिला कलेक्टर कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में तीन उन्नत जीवन रक्षक एंबुलेंसों का उद्घाटन किया, जो आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं में उल्लेखनीय भूमिका निभायेंगी. उन्होंने भारतीय स्टेट बैंक द्वारा प्रायोजित घटगांव स्थित मां तारिणी मंदिर के लिए समर्पित एक नारियल संग्रह वाहन की शुरुआत की, जो भक्तों की धार्मिक आस्था को बनाए रखते हुए मंदिर के साथ जनसंपर्क को और मजबूत करेगा.

सांस्कृतिक और शैक्षिक संसाधन प्रदान करेगा एकल रथ

मुख्यमंत्री ने एक अभिनव एकल रथ मोबाइल शिक्षा यूनिट का उद्घाटन किया, जो दूरदराज क्षेत्रों में सांस्कृतिक और शैक्षिक संसाधन प्रदान करेगा. इसके अतिरिक्त, उन्होंने जिला कलेक्टर कार्यालय परिसर में निर्मित प्रतीक्षा कक्ष का भी लोकार्पण किया. इस बैठक में घसिपुरा विधायक बद्रीनारायण पात्र, चंपुआ विधायक सनातन महाकुड़, पाटना विधायक अखिल चंद्र नायक, तेलकोई विधायक डॉ फकीर मोहन नायक, जिला परिषद अध्यक्ष सागरिका साहू, डीआइजी बृजेश राय, क्षेत्रीय वन संरक्षक पी रामास्वामी, जिलाधिकारी विशाल सिंह, पुलिस अधीक्षक नीतिन कुशलकर, वन अधिकारी एचडी धनराज और क्योंझरगढ़ नगरपालिका अध्यक्ष निकु साहू समेत जिले के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version