Jharsuguda News: अंडर-14 में डेनियल पब्लिक स्कूल ब्रजराजनगर और विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल चैंपियन

Jharsuguda News: ब्रजराजनगर में सीआइएसइ जोनल कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित हुई. इसकी विजेता टीमें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शिरकत करेंगी.

By BIPIN KUMAR YADAV | July 18, 2025 11:48 PM
an image

Jharsuguda News: ब्रजराजनगर स्थित डेनियल पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को सीआइएसइ जोनल कबड्डी प्रतियोगिता का समापन हुआ. इस प्रतियोगिता में झारसुगुड़ा जोन के आठ आइसीएसइ स्कूलों के 150 खिलाड़ियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में 14 वर्ष से कम, 17 वर्ष से कम और 19 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक और बालिका वर्ग में कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गयी.

अंडर-17 बालिका वर्ग में बेलपहाड़ इंग्लिश स्कूल ने जीता खिताब

ब्रजराजनगर नगरपाल गोपाल सीतानी ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार उपन चरण साहू, शिक्षा शिरोमणि सुशील पुरोहित और विद्यालय के निदेशक डॉ विजय कुमार पटनायक उपस्थित थे. प्रतियोगिता में 14 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक वर्ग में डेनियल पब्लिक स्कूल ब्रजराजनगर, 14 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालिका वर्ग में विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल, 17 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक वर्ग में शिक्षा निकेतन ब्रजराजनगर, 17 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालिका वर्ग में बेलपहाड़ इंग्लिश मीडियम स्कूल, 19 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक वर्ग में डेनियल पब्लिक स्कूल और 19 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालिका वर्ग में सेंट जोसेफ स्कूल संबलपुर चैंपियन बने. इन विजेता टीमों के खिलाड़ी आगामी राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेंगे. प्रतियोगिता का संचालन शारीरिक शिक्षा शिक्षक अक्षय कुमार नायक के नेतृत्व में किया गया.

बरगढ़ : सीबीएसइ ईस्ट फार जोन स्विमिंग क्लस्टर का उद्घाटन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version