Bhubaneswar News : बांग्लादेशी घुसपैठियों को देश से बाहर निकालना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता: मंत्री

महापात्र ने कहा कि राज्य के कुछ क्षेत्रों में बांग्लादेशी नागरिकों की मौजूदगी के कारण अशांति फैल रही है. यह देश की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बन सकता है.

By SUNIL KUMAR JSR | May 28, 2025 1:09 AM
an image

Bhubaneswar News : ओडिशा के नगरीय विकास मंत्री कृष्ण चंद्र महापात्र ने राज्य में बांग्लादेशी घुसपैठियों की बढ़ती मौजूदगी को लेकर चिंता जताते हुए स्पष्ट किया है कि राज्य सरकार देश की सुरक्षा और आंतरिक शांति बनाये रखने के लिए प्रतिबद्ध है. पत्रकारों से बातचीत में महापात्र ने कहा कि राज्य के कुछ क्षेत्रों में बांग्लादेशी नागरिकों की मौजूदगी के कारण अशांति फैल रही है. यह देश की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बन सकता है. उन्होंने कहा कि ऐसे घुसपैठियों की पहचान कर उन्हें देश से बाहर निकालना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि भारत की सुरक्षा सर्वोपरि है. जो भी देश और नागरिकों के लिए खतरा पैदा कर रहे हैं, उन्हें चिह्नित कर उनके मूल देश भेजा जाना चाहिए. यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम ऐसे तत्वों की पहचान कर कार्रवाई करें. यह पूछे जाने पर कि बांग्लादेशी घुसपैठिए कैसे राशन कार्ड जैसे भारतीय दस्तावेज हासिल कर लेते हैं, मंत्री ने बताया कि इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. हम प्रत्येक मामले की गहराई से जांच कर रहे हैं. दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाये जाएंगे.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version