Bhubaneswar News: महाराष्ट्र के बाद बिहार में चुनाव चोरी करने की फिराक में भाजपा : राहुल गांधी

Bhubaneswar News: भुवनेश्वर में आयोजित संविधान बचाओ समावेश में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा.

By BIPIN KUMAR YADAV | July 12, 2025 12:01 AM
an image

Bhubaneswar News: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) को लेकर छिड़े विवाद के बीच शुक्रवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महाराष्ट्र की तरह बिहार में भी आगामी विधानसभा चुनाव को चोरी करने का प्रयास कर रही है. राहुल गांधी ने कहा कि बिहार में इस प्रयास को इंडिया (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) गठबंधन के घटक दलों द्वारा विफल किया जायेगा. कांग्रेस के दोनों शीर्ष नेताओं ने यहां ‘संविधान बचाओ समावेश’ कार्यक्रम को संबोधित किया और जनता का आह्वान किया कि वे ओडिशा में जल, जंगल, जमीन छीनने वाली सरकार को सत्ता से बेदखल करें.

अपना कर्तव्य नहीं निभा रहा निर्वाचन आयोग

जल, जंगल और जमीन आदिवासियों के हैं और रहेंगे

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि भाजपा पांच-छह पूंजीपतियों के लिए सरकार चलाती है. यह देश के आम लोगों के लिए काम नहीं करती. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जल, जंगल, जमीन आदिवासियों के हैं और उनके ही रहेंगे. राहुल गांधी ने दावा किया कि ओडिशा की भाजपा सरकार ने पंचायत (अनुसूचित क्षेत्रों तक विस्तार) अधिनियम, 1996 को लागू नहीं किया है. कांग्रेस नेता ने कहा कि यहां आदिवासियों को वन अधिकार पट्टे नहीं दिये जाते. कांग्रेस पेसा (पंचायत (अनुसूचित क्षेत्रों तक विस्तार) अधिनियम) और आदिवासी विधेयक लेकर आयी. हम इन कानूनों को लागू करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि आदिवासियों को उनकी जमीन मिले. उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ओडिशा में भाजपा की सरकार उद्योगपति गौतम अदाणी चलाते हैं. यह ओडिशा की सरकार नहीं है, यह अदाणी जैसे 5-6 अरबपतियों की सरकार है. उन्होंने दावा किया कि श्री जगन्नाथ यात्रा के रथ को अदाणी और उनके परिवार के लिए रोक दिया गया था. राहुल गांधी के इस आरोप पर ओडिशा सरकार की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है.

बेरोजगारी के मुद्दे पर भाजपा सरकार को घेरा

ओडिशा में हर दिन 15 महिलाओं से हो रहा बलात्कार, सरकार को मतलब नहीं

कांग्रेस नेता ने दावा किया कि पिछले कुछ वर्षों में ओडिशा में 40 हजार से ज्यादा महिलाएं गायब हो गयी हैं, लेकिन आज तक किसी को नहीं पता कि यह महिलाएं कहां गयीं. उन्होंने आरोप लगाया कि यहां महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहा है. ओडिशा में हर दिन 15 महिलाओं का बलात्कार होता है, लेकिन यहां की सरकार को इससे कोई मतलब नहीं है. राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वो भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए कमर कस लें. कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा ओडिशा सरकार को निशाने पर लिया. उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी पाकिस्तान तो बिन बुलाये चले जाते हैं, हर नेता से जाकर गले मिलते हैं, लेकिन मणिपुर की उपेक्षा करते हैं. प्रधानमंत्री मोदी को देश से कोई हमदर्दी नहीं है. उनका सिर्फ इसी बात पर ध्यान है कि कौन बुलाकर गले में हार डालेगा, किस देश में जाकर मैं सर्वोच्च पुरस्कार ले लूं. उनके पास न मणिपुर जाने की हिम्मत है और न ही वो जाना चाहते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version