Sambalpur News: राष्ट्रीय राजमार्ग-53 पर हीराकुद रेलवे स्टेशन के पास बुधवार देर रात हाइवे लुटेरों के एक गिरोह ने पिस्तौल की नोक पर एक कार लूट ली. बदमाशों ने ड्राइवर को घातक हथियारों से धमकाया और जबरन गाड़ी पर कब्जा कर लिया. लेकिन कार में लगे जीपीएस ट्रैकर की मदद से पुलिस ने इसे जल्द ही बरामद कर लिया और अपराध में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने जीपीएस की मदद से कार को खोज निकाला
जानकारी के अनुसार, पुलिस अधिकारियों ने जीपीएस सिग्नल का पता लगाया और सिंघारीघाट इलाके से सफेद रंग की मारूती अर्टिगा कार को सफलतापूर्वक बरामद कर लिया. इस मामले में संलिप्तता के आरोप में पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है. इनमें अमित कुमार साहू (28), पाठनपाड़ा, संबलपुर, बंगालीपाड़ा के रवि देबनाथ (26), साहूपाड़ा का निर्मोद धानागुड़ा (26) और मालीपाड़ा का सचिन बंछोर (22) शामिल हैं. पुलिस ने उनके पास से एक काले रंग की हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल, एक चाकू और चार मोबाइल फोन भी जब्त किये.
हीराकुद रेलवे स्टेशन के पास अपराधियों ने कार चालक को बनाया निशाना
जीपीएस से सिंघारीघाट में कार होने की मिली जानकारी
कार में लगे जीपीएस सिस्टम की मदद से पुलिस को पता चला कि कार सिंघारीघाट में है, जहां से पुलिस ने कार को जब्त कर लिया और आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस की जांच में पता चला कि गिरफ्तार सभी चार व्यक्ति आदतन अपराधी हैं और उनके खिलाफ संबलपुर जिले के विभिन्न थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. गिरोह के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने तथा अन्य अपराधों में उनकी संभावित संलिप्तता का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है