Rourkela News: भाई-बहन के साथ भगवान जगन्नाथ के सोना वेश दर्शन को उमड़ा जन सैलाब

Rourkela News: शहर के मंदिरों में भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के सोना वेश का दर्शन करने के लिए रविवार को जनसैलाब उमड़ पड़ा.

By BIPIN KUMAR YADAV | July 7, 2025 12:08 AM
an image

Rourkela News: मौसीबाड़ी से बाहुड़ा यात्रा में वापस जगन्नाथ मंदिर लौटने के बाद रविवार की शाम को प्रभु जगन्नाथ ने सोना वेश में लोगों को दर्शन दिया. महाप्रभु के इस स्वरूप का दर्शन-पूजन करने के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. सेक्टर-3 अहिराबंध मंदिर के पास तीनों रथ पर महाप्रभु जगन्नाथ, बहन सुभद्रा व भाई बलभद्र के सोना वेश का भक्तों ने देर रात तक दर्शन-पूजन किया.

देवताओं के सोना वेश का दर्शन करने से मिलता है पुण्य

मान्यता है कि भगवान के सोना वेश का दर्शन करने से पुण्य प्राप्त होता है. कार्यक्रम में कमेटी के पदाधिकारी, दइतापति, सेवायतों की भूमिका रही. इसके अलावा उदितनगर में भी महाप्रभु के साथ-साथ भाई- बहन के सोना वेश दर्शन करने के लिए भक्तों का तांता लगा रहा. यहां पर भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित था. इसके अलावा हनुमान वाटिका जगन्नाथ मंदिर, कोयलनगर डी ब्लाॅक चौक जगन्नाथ मंदिर, कोयलनगर सी ब्लाॅक जगन्नाथ मंदिर, पानपोष जगन्नाथ मंदिर, पानपोष रोड तारिणी मंदिर जगन्नाथ मंदिर, सेक्टर-6 जगन्नाथ मंदिर, नयाबाजार जगन्नाथ मंदिर, छेंड काॅलोनी जगन्नाथ मंदिर समेत अन्य जगन्नाथ मंदिर प्रांगण में रथ पर भगवान का सोना वेश दर्शन के लिए देर रात तक भक्तों का तांता लगा रहा.

बंडामुंडा : महाप्रभु के सोना वेश दर्शन को दिखा उत्साह

महाप्रभु जगन्नाथ, बहन सुभद्रा व भाई बलभद्र ने रविवार को सोना वेश में दर्शन दिेये. बंडामुंडा स्थित डीजल कॉलोनी के जगन्नाथ मंदिर के पास पहुंचे भगवान के रथ में सोना वेश कार्यक्रम डीजल कॉलोनी के जगन्नाथ मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा आयोजित था. इसमें शाम से देर रात तक मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. बंडामुंडा डीजल कॉलोनी के जगन्नाथ मंदिर की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया. मुख्य पुजारी पीतवास सतपथी समेत बड़ पंडा ऋषिकेश सतपथी, कुना मिश्रा, पुस्तका आचार्य, एस प्रहराज, जगदीश सतपथी, प्रदीप कुमार दाश की मुख्य भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version