Rourkela News: दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल में चौथी रेल लाइन बिछाने का कार्य तेजी से जारी है. राउरकेला से बंडामुंडा ए केबिन के बीच 9.3 किलोमीटर लंबी चौथी रेल लाइन का निर्माण कार्य पूरा हो गया है. बंडामुंडा ए केबिन से राउरकेला के बीच बनी चौथी रेल लाइन पर बुधवार को सीआरएस व रेलवे के अन्य अधिकारियों ने निरीक्षण किया.
चौथी लाइन का आज किया जा सकता है स्पीड ट्रायल
इस रेल लाइन को हाइ स्पीड ट्रेन संचालन के लिए बनाया गया है. जिसमें ट्रेन की अधिकतम स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. इस ट्रायल में रेल अधिकारियों द्वारा पहले क्यू केबिन, पी केबिन व ए केबिन में आवश्यक निरीक्षण, विशेष निरीक्षण, मोटर ट्रॉली और पुश ट्रॉली के माध्यम से सुरक्षा जांच की गयी. इस दौरान सीआरएस बृजेश कुमार मिश्रा, चक्रधरपुर डीआरएम तरुण हुरिया, डीआरएम रांची, आरपीएफ कमांडेंट पी शंकर कुट्टी, आरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट डी प्रसाद, बंडामुंडा आरपीएफ ओसी अरुण कुमार, राउरकेला आरपीएफ ओसी कमलेश समादार समेत अन्य रेल अधिकारी मौजूद थे. हालांकि, शाम हो जाने के कारण इस ट्रैक पर स्पीड ट्रायल नहीं किया जा सका है. जिससे गुरुवार को स्पीड ट्रायल किये जाने की संभावना है.
वंदे भारत एक्सप्रेस अब शनिवार को चलेगी, मंगलवार को रहेगी बंद
राउरकेला स्टेशन के पेड वेटिंग हॉल में बिजली गुल रहने से यात्री परेशान
राउरकेला रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 में स्थित वेटिंग हॉल में पेड वेटिंग हॉल बनाया गया है. इसमें यात्रियों से प्रति घंटा 15 रुपये शुल्क लिया जाता है. लेकिन अक्सर बिजली गुल रहने से यहां यात्रयों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बुधवार को भी करंट नहीं होने से यात्री परेशान रहे. जानकारी के अनुसार, बुधवार को गर्मी से राहत पाने के लिए कुछ यात्री इस पेड वेटिंग हॉल में रुके थे. वहां पर जाने के बाद पता चला कि बिजली नहीं होने से एसी नहीं चल रहा है. जिससे यात्री वहां से बाहर निकल आये. इसे लेकर वेटिंग हॉल के संचालक से पूछने पर उनका जवाब था कि यहां पर रेलवे की ओर से बिजली आपूर्ति नहीं की जाती है, बल्कि राज्य सरकार बिजली आपूर्ति करती है. अक्सर बिजली गुल रहने से परेशानी हाेती है. इस बारे में सीआइ से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्हाेंने फोन नहीं उठाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Sambalpur News : वन विभाग ने लकड़ी लदा वाहन को पकड़ा, सवा लाख की लकड़ी जब्त
Rourkela News : सत्यानंद मोहंती बने राउरकेला म्युनिसिपल कॉरपोरेशन कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष
Rourkela News : नाबालिग का अपहरण व दुष्कर्म का आरोपी युवक गिरफ्तार
Rourkela News : मृत श्रमिक के परिजनों को मिला दस लाख रुपये का चेक व 75 हजार रुपये नकद