Rourkela News : ओएसएससी शारीरिक परीक्षा के दौरान दाैड़ते समय गिर जाने से मंगलवार को दो युवकों की मौत हो गयी. इनमें एक सुंदरगढ़ जिले का प्रमोद कुमार पंडा व दूसरा क्योंझर का व्योमकेश नायक था. यह घटना वन रक्षक, वनपाल व वन्यजीव निरीक्षक के पदों के लिए आयोजित शारीरिक परीक्षा के दौरान हुई. मृतक प्रमोद कुमार पंडा का घर राउरकेला के टांगरपाली थाना के माॅडर्न इंडिया क्षेत्र में है. परीक्षा में उसका बैच नंबर ए-02 था. प्रमोद ने फॉरेस्ट गार्ड और फॉरेस्टर के पद के लिए आवेदन किया था. मंगलवार की सुबह सुंदरगढ़ भवानीपुर से बरगढ़ तक 25 किलोमीटर की दौड़ में भाग लेने के दौरान 4 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद सदर थाना क्षेत्र के किरेई के पास उनकी हालत बिगड़ गयी. उसे तुरंत सुंदरगढ़ सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. ओएसएससी ने घटना की जांच शुरू कर दी है. सूचना मिलने के बाद सुंदरगढ़ के अतिरिक्त जिलापाल रविनारायण साहू ने घटना का जायजा लिया. जबकि सदर और टाउन थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.
संबंधित खबर
और खबरें