Rourkela News: महाशिवरात्रि पर भक्तों ने रात भर अलग-अलग शिवालयों में जगराता किया और भोले बाबा से सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मांगा. भक्तों ने अपनी-अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए महादेव व माता पार्वती की आराधना की. शिवालयों में गुरुवार तड़के महादीप उठने के बाद भक्तों ने अपना जगराता खत्म किया. भोले बाबा का जलाभिषेक करने के बाद घर लौट कर शिवरात्रि व्रत का पारण किया.
वेदव्यास शैव पीठ में दिखी भक्तों की भीड़
इस दौरान भक्तों की सबसे ज्यादा भीड़ पश्चिम ओडिशा के प्रसिद्ध शैव पीठ वेदव्यास धाम में देखी गयी. यहां पर बुधवार की सुबह से ही भक्तों का आना शुरू हो गया था. कुछ भक्तों ने यहां पर पूजा करने के बाद शाम होने का इंतजार किया. वहीं अपनी-अपनी जगह बनाकर दीप जलाकर जगराता शुरू किया. पूरा वेदव्यास धाम दीपों की रोशनी से जगमगाने लगा था. गुरुवार तड़के 3:30 बजे श्री बांलुकेश्वर मंदिर में राउरकेला एडीएम आशुतोष कुलकर्णी व एसपी नितेश वाधवानी ने महादीप उठाया. वहीं चंद्रशेखर महादेव मंदिर में जिलापाल मनोज सत्यवान महाजन तथा राउरकेला स्टील प्लांट के डीआइसी आलोक वर्मा के प्रतिनिधि ने महादीप उठाया.
महादीप उठने के बाद खत्म हुआ जगराता
महादीप उठने के बाद भक्तों का जगराता खत्म हुआ तथा भक्त त्रिवेणी संगम में स्नान करने के बाद भोले बाबा की पूजा करने के बाद वहां से अपने-अपने घर के लिये रवाना हुए. यहां पर जगराता करने के लिए राउरकेला, बंडामुंडा, शक्तिनगर, कोयलगर, लाठीकटा, वेदव्यास, जलदा, राजगांगपुर, बिरमित्रपुर समेत अन्य अंचलों से भक्तों की टोली पहुंची थी. यहां पर भक्तों की सुविधा के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गये थे. इसके अलावा बसंती कॉलोनी जगन्नाथ मंदिर, उदितनगर पंच मंदिर, बिरसा डाहर श्याम मंदिर, सेक्टर-16 धवलेश्वर मंदिर, हनुमान वाटिका, संकटमोचन मंदिर, पावर हाउस रोड अखंड़लमणि मंदिर, बिरसा डाहर रोड श्याम मंदिर समेत अन्य शिवालयों में भी जगराता करने के लिए भक्तों की भीड़ जुटी थी.
बिरमित्रपुर : ब्रह्माकुमारीज ने निकाली भव्य शिव शोभायात्रा
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय बिरमित्रपुर की ओर से महाशिवरात्रि के अवसर पर गुरुवार को एक भव्य शिव शोभायात्रा निकाली गयी. इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. इस शोभायात्रा में सुसज्जित रथ पर द्वादश ज्योतिर्लिंग को विराजमान कराया गया था, जिसका शहर में जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया. ब्रह्माकुमारी विमला ने शिव ध्वजा फहराया तथा केक काटा. अंत में प्रसाद वितरण किया गया. यह शोभायात्रा ब्रह्माकुमारी केंद्र से निकल कर गोल मार्केट, चाइना टाउन, न्यू बस स्टैंड होते हुए वापस केंद्र पहुंची. इस अवसर पर राउरकेला केंद्र की संचालिका विमला दीदी, बीके मनोज भाई, बीके मोहन, बीके प्रमोद, बीके सुरेंद्र, बबूला भाई, ज्योति दीदी, प्राची दीदी, गौरी शंकर भाई, पिंटू भाई, बीके शुक्ला, दीपिका बहन आदि उपस्थित थे.
बंडामुंडा : श्री बाणेश्वर मंदिर में भक्तों के लिए भंडारा लगा
बंडामुंडा डी सेक्टर स्थित श्री बाणेश्वर मंदिर की ओर से महाशिवरात्रि के अवसर पर गुरुवार दोपहर को भंडारा लगाया गया. मंदिर कमेटी के सदस्य श्रीकांत राउत ने बताया कि शिवरात्रि व्रत को ध्यान में रखकर एक दिन बाद यह भंडारा लगाया जाता है, जिसमें श्रद्धालु हजारों की संख्या में प्रसाद ग्रहण करते हैं. इस भंडारा में चावल, दाल, काबली चना की सब्जी, पापड़ व चटनी श्रद्धालुओं को प्रसाद में वितरित की गयी. इसके आयोजन में पीतांबर राउत, श्रीकांत राउत, रंजन महापात्र, एचसी मंडल, चंदन तोरई, वीवीआर जग्गा राव, श्रवण कुमार, विष्णु तोरई समेत ने सहयोग किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Sambalpur News : वन विभाग ने लकड़ी लदा वाहन को पकड़ा, सवा लाख की लकड़ी जब्त
Rourkela News : सत्यानंद मोहंती बने राउरकेला म्युनिसिपल कॉरपोरेशन कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष
Rourkela News : नाबालिग का अपहरण व दुष्कर्म का आरोपी युवक गिरफ्तार
Rourkela News : मृत श्रमिक के परिजनों को मिला दस लाख रुपये का चेक व 75 हजार रुपये नकद