Rourkela News: बंडामुंडा आरएस कॉलोनी में शनिवार को रथ यात्रा धूमधाम से निकाली गयी. आरएस कॉलोनी जगन्नाथ मंदिर से निकली इस रथ यात्रा में महाप्रभु जगन्नाथ, बहन सुभद्रा व भाई बलभद्र का दर्शन करने व रथ खींचने का पुण्य प्राप्त करने को लेकर भक्तों में होड़ दिखी.
नीतियों का पालन कर देवताओं को रथ पर आरूढ़ कराया
शनिवार सुबह जगन्नाथ मंदिर में पारंपरिक रीति-नीति के अनुसार पूजा के बाद महाप्रभु जगन्नाथ, बहन सुभद्रा व भाई बलभद्र के विग्रह पहंडी बिजे कर रथ तक लाये गये. छेरा पहंरा किया गया. जिसके बाद रथ यात्रा निकाली गयी. रथयात्रा के दौरान कानून-व्यवस्था व शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए बंडामुंडा पुलिस की ओर से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे. यह रथयात्रा जगन्नाथ मंदिर से निकलने के बाद आरएस कॉलोनी ए ब्लॉक स्थित मौसीबाड़ी पहुंची.
लुआकेरा और तुमकेला में निकली रथ यात्रा, भक्तों में दिखा उत्साह
मौसीबाड़ी में महाप्रभु जगन्नाथ, बहन सुभद्रा व भाई बलभद्र का सेवा सत्कार शुरू
दक्षिण राउरकेला में शुक्रवार की शाम रथ यात्रा में महाप्रभु जगन्नाथ अपने भाई-बहन के साथ मौसीबाड़ी पहुंचे हैं. गुंडिचा मंदिरों (मौसीबाड़ी) में शनिवार से चतुर्धा मूर्ति की पूजा प्रारंभ हो गयी है. आइडीएल प्लांट के पास स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर का रथ असुरछापाल गुंडिचा मंदिर पहुंचा है. शनिवार से यहां महिला सेवकों ने देवताओं की सेवा शुरू की है. इस मंदिर में 40 वर्षों से महाप्रबु जगन्नाथ की सेवा होती आ रही है. शुक्रवार को रथ के यहां पहुंचने के बाद भगवान को भक्त मंदिर के अंदर ले गये. सुबह में पुजारी हरिहर पंडा ने भोग लगाया. दोपहर में भाेग लगाने के बाद शाम को बालू भोग के बाद अनुष्ठान कर शयन नित्यकर्म किया गया. यहां के अध्यक्ष दुखिया सिंह बताते हैं कि चार दशक से हम ग्रामीण निजी खर्च पर नौ दिनों तक भगवान की सेवा करते आ रहे हैं. यहां महिला श्रद्धालु भगवान की पूजा का इंतजाम संभालती हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Sambalpur News : वन विभाग ने लकड़ी लदा वाहन को पकड़ा, सवा लाख की लकड़ी जब्त
Rourkela News : सत्यानंद मोहंती बने राउरकेला म्युनिसिपल कॉरपोरेशन कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष
Rourkela News : नाबालिग का अपहरण व दुष्कर्म का आरोपी युवक गिरफ्तार
Rourkela News : मृत श्रमिक के परिजनों को मिला दस लाख रुपये का चेक व 75 हजार रुपये नकद