Rourkela News: राउरकेला के टीसीआइ चौक स्थित शिरडी साईं मंदिर में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर भक्तों की भारी भीड़ जुटी. इस अवसर पर मंदिर कमेटी की ओर से पूजा-अर्चना, आरती और विशाल भंडारा का आयोजन किया गया. गुरु पूर्णिमा के अवसर पर भक्तों ने साईं बाबा की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया. उनकी कृपा की कामना की.
हनुमान वाटिका परिसर स्थित मंदिर में भी हुई पूजा
राउरकेला शहर के अन्य मंदिरों में भी गुरु पूर्णिमा के अवसर पर भक्तों की भीड़ देखी गयी. हनुमान वाटिका के साईं मंदिर परिसर में भी भक्तों ने साईं बाबा का आशीर्वाद लिया और अपनी मन्नत पूरी होने की कामना की. इस अवसर पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष अक्षय रावत, उपाध्यक्ष विनोद शर्मा, कोषाध्यक्ष अशोक डोरा, महासचिव अरुण कुमार पाणि और सचिव जगदीश डोरा ने इस आयोजन में सक्रिय योगदान दिया. इसके अलावा डी लेंका, रमाकांत सोनी, रमाकांत स्वांई, जीवन डोरा, सुदर्शन दास, संजय मंडल, संजय मजूमदार, कृष्ण पाल चौधरी, महेश गौड़, वंदना जैन और ज्योत्सना प्रधान जैसे सक्रिय सदस्यों ने भी इस आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
गायत्री शक्तिपीठ में अखंड गायत्री मंत्र का हुआ जाप
बामड़ा सरस्वती शिशु मंदिर में मना गुरु पूर्णिमा उत्सव
बामड़ा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, शकुंतला देवी लाठ विद्या भवन परिसर में गुरुवार सुबह गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया गया. विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष विनोद बिहारी आर्य ने दीप प्रज्ज्वलित कर उत्सव का शुभारंभ किया. विद्यालय के सह प्राचार्य संजय कुमार बिस्वाल ने अतिथि परिचय एवं स्वागत वक्तव्य रखा. गुरु वासुदेव तांडिया ने महर्षि वेदव्यास के जन्म, उनके द्वारा लिखा गया अष्टादस पुराण, वेद एवं महाभारत के महत्व पर विचार व्यक्त किया. झरना गुरुमा ने कार्यक्रम का संचालन किया. गुरुमा इलेश्वरी, अनीता, सुजाता, विशाखा, निवेदिता, करुणा, तरणि, पुष्पा, प्रियंवदा, तपस्विनी, अतसी तथा गुरुजी साधु, सनातन व अक्षय ने आयोजन में सहयोग किया था. उपस्थित छात्र-छात्राओं ने गुरु पूजन एवं वंदना की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Sambalpur News : वन विभाग ने लकड़ी लदा वाहन को पकड़ा, सवा लाख की लकड़ी जब्त
Rourkela News : सत्यानंद मोहंती बने राउरकेला म्युनिसिपल कॉरपोरेशन कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष
Rourkela News : नाबालिग का अपहरण व दुष्कर्म का आरोपी युवक गिरफ्तार
Rourkela News : मृत श्रमिक के परिजनों को मिला दस लाख रुपये का चेक व 75 हजार रुपये नकद