Rourkela News: भगवान जगन्नाथ के नवयौवन रूप का दर्शन कर श्रद्धालु हुए मुग्ध

Rourkela News: शुक्रवार को रथयात्रा की पूर्व संध्या पर महाप्रभु जगन्नाथ के नवयौवन रूप का दर्शन भक्तों ने किया. मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी.

By BIPIN KUMAR YADAV | June 26, 2025 11:35 PM
feature

Rourkela News: राउरकेला शहर समेत आसपास के अंचलों में स्थित जगन्नाथ मंदिरों में 15 दिनों तक एकांतवास में रहने के बाद गुरुवार को महाप्रभु जगन्नाथ, बहन सुभद्रा व भाई बलभद्र का नेत्रोत्सव हुआ. बाद में नवयौवन रूप में उन्होंने भक्तों को दर्शन दिया. इस दौरान विविध धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया. भगवान जगन्नाथ के नवयौवन दर्शन के लिए बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ जुटी.

राउरकेला में 57 स्थानों से निकलेगी रथ यात्रा

सेक्टर-3 अहिराबंध जगन्नाथ मंदिर, कोयलनगर, झीरपानी, नयाबाजार, उदितनगर, हनुमान वाटिका, छेंड कॉलोनी व अन्य जगन्नाथ मंदिरों में भक्तों ने महाप्रभु के नवयौवन रूप का दर्शन किया और आशीर्वाद लिया. विदित हो कि इस वर्ष राउरकेला पुलिस जिला में कुल 57 स्थानों से रथयात्रा निकाली जायेगी. 27 जून को शहर के सेक्टर-3, नयाबाजार, कोयलनगर, हनुमान वाटिका, सेक्टर-6, लाठीकटा, फर्टिलाइजर आदि स्थानों पर स्थित मंदिरों से रथयात्रा निकाली जायेगी. इसके अलावा 28, 29 और 30 जून को भी अलग-अलग स्थानों से रथयात्रा निकाली जायेगी. शुक्रवार को सेक्टर-3 अहिराबंध जगन्नाथ मंदिर, नयाबाजार जगन्नाथ मंदिर, कोयलनगर जगन्नाथ मंदिर, हनुमान वाटिका जगन्नाथ मंदिर, सेक्टर-6 जगन्नाथ मंदिर, लाठीकटा जगन्नाथ मंदिर, फर्टिलाइजर जगन्नाथ मंदिर, उदितनगर जगन्नाथ मंदिर से रथयात्रा निकाली जायेगी. रथयात्रा के दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध किया गया है. इसके अलावा, यातायात व्यवस्था को भी सुचारु रूप से संचालित करने के लिए विशेष इंतजाम किये गये हैं. भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के दौरान शहर में भक्तों की बड़ी संख्या में उपस्थिति की उम्मीद है. भगवान जगन्नाथ के दर्शन और रथयात्रा में शामिल होने के लिए भक्तों में काफी उत्साह है.

रिंगरोड में पेड़ों की टहनियां काटी गयीं

आरएमसी ने फुटपाथ खाली कराया, पुलिस ने पार्किंग नहीं करने को किया प्रचार

राउरकेला महानगर निगम के अंतर्गत उदितनगर स्थित जगन्नाथ मंदिर से शुक्रवार को रथ यात्रा निकाली जायेगी. इसमें तीन रथ में आरुढ़ होकर महाप्रभु जगन्नाथ, बहन सुभद्रा व भाई बलभद्र स्टेशन परिसर के संकटमोचन मंदिर मौसीबाड़ी के लिये रवाना होंगे. रथयात्रा उदितनगर से निकलने के बाद मुख्य मार्ग से होकर मौसीबाड़ी जायेगी. इसके लिए गुरुवार को राउरकेला महानगर निगम की टीम ने मुख्य मार्ग की फुटपाथ पर सामान बेचने वाले कारोबारियों को हटाया. दुकानदारों से कहा गया है कि अपनी दुकान का सामान फुटपाथ पर न रखें. राउरकेला पुलिस की ओर से भी मुख्य मार्ग पर रथ यात्रा के दौरान वाहन पार्क नहीं करने की अपील की गयी है. इसे लेकर गुरुवार को माइक से प्रचार भी किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version