Rourkela News : उद्योगपति काशी प्रसाद झुनझुनवाला का निधन

काशी झुनझुनवाला ओडिशा इंडस्ट्रीज लि (ओरिंड) के संस्थापक थे. उन्हें रिफैक्ट्रीज मैन के रूप में भी जाना जाता था

By SUNIL KUMAR JSR | March 26, 2025 12:16 AM
an image

Rourkela News : शहर के मशहूर उद्योगपति काशी झुनझुनवाला का मंगलवार को इलाज के दौरान इस्पात जनरल अस्पताल में निधन हो गया. वे ओडिशा इंडस्ट्रीज लि (ओरिंड) के संस्थापक थे. उन्हें रिफेक्ट्रीज मैन के रूप में भी जाना जाता था. राउरकेला चेंबर ऑफ कॉमर्स के संस्थापक सदस्यों में झुनझुनवाला शामिल थे. उनके निधन पर शोक जताते हुए यूनिटेक समूह के चेयरमैन ने कहा कि ओरिंड का लोगो उस समय अमेरिका में तैयार हुआ था, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे अपने समय से कितने आगे चल रहे थे. वे राजस्थान परिषद, चेंबर सहित कई सामाजिक संगठनों से जुड़े रहे. अंतिम समय तक वे सक्रिय जीवन जीते रहे. आरएसपी अधिकारी संघ के पूर्व महासचिव विमल बिशी ने कहा कि उनके निधन से ओडिशा के उद्योग जगत को अपूरणीय क्षति हुई है. राउरकेला फेब्रिकेशन प्रा.लि. के प्रबंध निदेशक उदय पटेल ने भी उनके निधन पर गहरा शोक जताया.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version