Rourkela News: संविधान देश की एकता व अखंडता का प्रतीक, इसकी रक्षा करना हमारा कर्तव्य : रवि राय
Rourkela News: संविधान बचाओ अभियान को राउरकेला जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से शहर के अलग-अलग स्थानों पर नुक्कड़ सभाएं आयोजित की गयीं.
By BIPIN KUMAR YADAV | June 22, 2025 11:59 PM
Rourkela News: राउरकेला जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से रविवार को संविधान बचाओ अभियान के तहत कई नुक्कड़ सभाएं आयोजित की गयीं. राउरकेला जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रवि राय की अगुवाई में सेक्टर-19 मुंडा मार्केट, छेंड वीर सुरेंद्र साय मार्केट, बंडामुंडा इतवारी हाट, डीजल चौक, बिसरा चौक, नाला रोड, राउरकेला मेन रोड में नुक्कड़ सभाएं की गयी.
संविधान की मूल भावना को कमजोर करने का प्रयास कर रही सरकार
रवि राय ने लोगों को संविधान के महत्व के बारे में जागरूक किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी संविधान बचाओ अभियान चला रही है, क्योंकि वर्तमान सरकार संविधान की मूल भावना को कमजोर करने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि संविधान हमारे देश की एकता और अखंडता का प्रतीक है और इसकी रक्षा करना हमारा कर्तव्य है. भाजपा ने गत चुनाव में संविधान बदलने के लिए ही अबकी बार 400 पार का नारा दिया था. लेकिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लगातार विरोध के कारण उनका मंसूबा पूरा नहीं हुआ तथा उनकी सीटें 243 पर ही सिमट गयीं. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार अपने निजी हितों को साधने के लिए संविधान की धाराओं को बदलने का प्रयास कर रही है, जो कि देश के लिए खतरनाक है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस तरह के प्रयासों का विरोध करेगी और संविधान की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करेगी.
लोगों को अपने अधिकारों के प्रति सजग कर रही कांग्रेस
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है