Sundargarh News: सुंदरगढ़ के 1,35,395 किसानों के बैंक खातों में 27 करोड़ रुपये हस्तांतरित हुए

Sundargarh News: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त वितरण को लेकर जिला स्तरीय कार्यक्रम संस्कृति भवन में आयोजित हुआ.

By BIPIN KUMAR YADAV | August 3, 2025 12:04 AM
an image

Sundargarh News: कृषि विज्ञान केंद्र और कृषि एवं किसान सशक्तीकरण विभाग, सुंदरगढ़ के सहयोग से संस्कृति भवन में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त वितरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया. उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9.70 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खातों में सीधे प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त हस्तांतरित की.

किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है उद्देश्य

जिला संस्कृति भवन में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री एवं सांसद सुंदरगढ़ जुएल ओराम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. साथ में ओडिशा विधानसभा के उपाध्यक्ष एवं तलसरा के विधायक भवानी शंकर भोई, रघुनाथपाली के विधायक दुर्गा चरण तांती, जिला परिषद की अध्यक्ष कुंती प्रधान और नगरपाल तान्या मिश्रा थे. कार्यक्रम में जिलापाल डॉ शुभंकर महापात्र, अतिरिक्त जिलापाल (राजस्व) अभिमन्यु माझी, अतिरिक्त जिलापाल सूरज पटनायक, जिला परिषद के मुख्य विकास एवं कार्यकारी अधिकारी सुरंजन साहू, आइएएस प्रशिक्षु फबी राशिद सदाय भी उपस्थित थे. पीएम किसान योजना के अंतर्गत किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है, ताकि वे आर्थिक रूप से समृद्ध हों.

पीएम किसान सम्मान निधि का उपयोग कर आत्मनिर्भर बनें किसान

मुख्य अतिथि श्री ओराम ने अपने संबोधन में कहा कि किसान भाई-बहन इस सहायता का उपयोग कृषि क्षेत्र में कर सकते हैं और आत्मनिर्भर बन सकते हैं. साथ ही, अतिथियों ने कृषि क्षेत्र में किसानों के लाभ के लिए केंद्र सरकार और ओडिशा सरकार द्वारा प्रदान की जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया. कार्यक्रम में मुख्य जिला कृषि अधिकारी लाल बिहारी मल्लिक ने अतिथियों का स्वागत किया और कार्यक्रम के उद्देश्य की जानकारी दी. कृषि विज्ञान केंद्र सुंदरगढ़ की वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ लक्ष्मीप्रिया प्रधान ने धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम का संचालन जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी नंदिनी मुंडारी ने किया. कार्यक्रम में सभी विभागीय अधिकारी, कृषि विशेषज्ञ और विभिन्न प्रखंडों के किसान भाई-बहन उपस्थित थे.

किस प्रखंड में कितने किसानों को मिली सहायता राशि

पीएम किसान योजना के तहत सुंदरगढ़ जिले के 1,35,395 किसानों के बैंक खातों में लगभग 27 करोड़ रुपये सीधे हस्तांतरित किये गये. इनमें से 11,542 बालीशंकरा प्रखंड से, 9900 बड़गांव से, 5609 बिसरा से, 6524 बणई से, 5967 गुरुंडिया से, 6485 हेमगिरी से, 3252 कोइड़ा से, 8692 कुआंरमुंडा से, 9817 कुतरा से, 8601 लहुणीपाड़ा से, 7148 लाठीकोटा से, 9521 लेफ्रीपाड़ा से, 12450 नुआगांव से, 7335 सबडेगा से, 7543 सदर से और 6488 टांगरपाली प्रखंड से हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version