Sundargarh News: सुभद्रा योजना से महिलाएं बनीं सशक्त, परिवार हुए विकसित : जुएल
Sundargarh News: सुभद्रा योजना की दूसरी किस्त जारी करने के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम को केंद्रीय मंत्री ने वर्चुअल माध्यमों से संबोधित किया.
By Prabhat Khabar News Desk | March 8, 2025 11:59 PM
Sundargarh News: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर स्थानीय सांस्कृतिक केंद्र में जिला स्तरीय सुभद्रा योजना के तहत दूसरी किस्त वितरण समारोह का आयोजन किया गया. केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री जुएल ओराम ने वर्चुअल माध्यम से जिला स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होकर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दीं तथा उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया. कहा कि सुभद्रा योजना एक अभिनव पहल है. इसके माध्यम से महिलाएं आत्मनिर्भर और सशक्त बन रही हैं और इससे परिवार में आर्थिक सुधार भी हो रहा है. जब महिलाएं विकसित होंगी, तो परिवार विकसित होगा और जब परिवार विकसित होगा, तो पूरा देश भी विकसित होगा.
योजना का लाभ लेकर आत्मनिर्भर बनें महिलाएं
कार्यक्रम में ओडिशा विधानसभा के उपाध्यक्ष भवानी शंकर भोई, सुंदरगढ़ नगरपाल तान्या मिश्रा, सदर ब्लॉक के अध्यक्ष सुब्रत माझी और पूर्व विधायक कुसुम टेटे ने इस भव्य समारोह में अतिथि के रूप में भाग लिया. अतिथियों ने इच्छा व्यक्त की कि सभी पात्र लाभार्थी इस परिवर्तनकारी योजना में शामिल हों और इसका लाभ उठायें. इस अवसर पर सुभद्रा योजना की लाभार्थियों ने योजना में भाग लेकर अपने अनुभव साझा किये. इस अवसर पर ब्रह्मपुर में सुभद्रा योजना की दूसरी किस्त सौंपने के समारोह का सीधा प्रसारण किया गया. मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने सुभद्रा लाभार्थी के खाते में दूसरी किस्त हस्तांतरित की. कार्यक्रम में अतिरिक्त जिलापाल रवि नारायण साहू, मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुरंजन साहू, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी किशन कुमारी नंदा, अन्य जिला पदाधिकारी उपस्थित थे. सभी सीडीपीओ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा बड़ी संख्या में सुभद्रा लाभार्थी शामिल हुए. मिशन शक्ति के जिला परियोजना समन्वयक बसंत कुमार मल्लिक ने गोष्ठी का संचालन किया.
राउरकेला व आसपास की 70 हजार महिलाओं को मिली सहायता राशि
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है