Rourkela News: बाल रंगमंच कार्यशाला के समापन दिवस पर नाटक घाटी-1857 का मंचन

Rourkela News: राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय और आरएसपी की ओर से आयोजित बाल रंगमंच कार्यशाला का समापन नाटक घाटी-1857 के मंचन के साथ हुआ.

By BIPIN KUMAR YADAV | June 11, 2025 11:56 PM
feature

Rourkela News: राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, नयी दिल्ली और राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 30 दिवसीय बाल रंगमंच कार्यशाला का समापन अंतिम उत्पादन ‘घाटी-1857’ के मंचन के साथ हुआ. इस नाटक का मंचन 10 जून, 2025 को सिविक सेंटर में किया गया.

डीआइसी ने अन्य अतिथियों के साथ कार्यक्रम का किया उद्घाटन

निदेशक प्रभारी (डीआइसी) आरएसपी सह अतिरिक्त प्रभार निदेशक प्रभारी ( इस्को स्टील प्लांट और दुर्गापुर स्टील प्लांट) आलोक वर्मा समारोह के मुख्य अतिथि थे, जबकि दीपिका महिला संघति की अध्यक्ष नम्रता वर्मा, सहायक प्रोफेसर और डीन अकादमिक (एनएसडी) प्रो मोहम्मद अब्दुल कादिर शाह, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) विश्व रंजन पलाई, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) अनिल कुमार, कार्यपालक निदेशक (खान) एमपी सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ जेके आचार्य, उपाधाक्षाएं (डीएमएस) प्रतिज्ञा पलाई, रीता रानी एवं वंदना सिंह सम्मानित अतिथि थीं. कार्यक्रम का उद्घाटन नम्रता वर्मा और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया.

कला के प्रति अपने जुनून को आगे बढ़ाने के लिए बच्चों को प्रोत्साहित किया

कथानक, संवाद, मंच कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version