Rourkela News: आरएसपी ने सिंटरिंग प्लांट-2 में इन-हाउस डिफॉगिंग सिस्टम को डिजाइन, निर्मित और स्थापित किया

Rourkela News: आरएसपी ने सिंटरिंग प्लांट-2 में इन-हाउस डिफॉगिंग सिस्टम को डिजाइन, निर्मित और स्थापित किया. इससे पर्यावरण स्थिरता को बढ़ावा मिला.

By BIPIN KUMAR YADAV | June 15, 2025 12:16 AM
feature

Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) ने पर्यावरण नियंत्रण और परिचालन सुरक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए सिंटर प्लांट-2 (एसपी-2) की डिस्पैच बेल्ट श्रृंखला में इन-हाउस विकसित डस्ट सप्रेशन डिफॉग सिस्टम को सफलतापूर्वक चालू किया है. एसपी-2 में सिंटर को कन्वेयर की एक श्रृंखला के माध्यम से ब्लास्ट फर्नेस-1 और 5 में भेजा जाता है. लगातार परिचालन चुनौतियों में से एक ब्लास्ट फर्नेस-5 के दो बेल्ट के बीच स्थानांतरण बिंदु पर अत्यधिक धूल उत्पन्न होती थी. तकनीकी सरलता और टीमवर्क का प्रदर्शन करते हुए संबंधित विभागों ने इस समस्या से प्रभावी ढंग से निबटने के लिए एक अनुकूलित डिफॉगिंग सिस्टम को डिजाइन, निर्मित और स्थापित किया.

नयी प्रणाली में छह नोजल का किया गया उपयोग

नयी चालू की गयी प्रणाली में छह रणनीतिक रूप से स्थित नोजल का उपयोग किया जाता है, जो सोलनॉइड-नियंत्रित वाल्व के माध्यम से पानी और संपीड़ित हवा को मिलाकर एक महीन धुंध उत्पन्न करता हैं. यह धुंध हवा में मौजूद धूल के कणों को स्रोत पर ही प्रभावी ढंग से पकड़ लेती है, जिससे कार्यस्थल के वातावरण में कणों का फैलाव कम हो जाता है. सिस्टम की दक्षता को और बढ़ाने के लिए एक तर्क-आधारित स्वचालित नियंत्रण तंत्र को एकीकृत किया गया. इस अभिनव समाधान ने पहले ही धूल दमन में उत्कृष्ट परिणाम प्रदर्शित किये हैं और संयंत्र के भीतर अन्य स्थानांतरण बिंदुओं पर इसी तरह के इन-हाउस समाधानों के लिए एक बेंचमार्क के रूप में स्थापित हो गया है.

संचालन, यांत्रिक और विद्युत विभागों की टीम ने परियोजना का किया निष्पादन

इस परियोजना का सफल निष्पादन संचालन, यांत्रिक और विद्युत विभागों की एक समर्पित क्रॉस-फंक्शनल टीम द्वारा संभव बनाया गया था, जिसमें महाप्रबंधक (यांत्रिक) वेरिंदर सिंह, उप महाप्रबंधक (संचालन) शांतनु महंत, सहायक महाप्रबंधक (विद्युत) बलराम राउत, उप प्रबंधक (यांत्रिक) मनोज माझी, उप प्रबंधक (विद्युत) पीके नाथ, सहायक प्रबंधक (विद्युत) एच टुडू और कनिष्ठ प्रबंधक (यांत्रिक) देवदत्त साहू शामिल थे. यह पहल मुख्य महाप्रबंधक (सिंटर) शेखर नारायण और विभागाध्यक्ष सिंटर प्लांट-2 संतोष कुमार पाढ़ी के दूरदर्शी नेतृत्व और मार्गदर्शन में की गयी. यह उपलब्धि न केवल एसपी-2 कर्मीसमूह की तकनीकी क्षमता और सक्रिय दृष्टिकोण को उजागर करती है, बल्कि स्वदेशी नवाचारों के माध्यम से स्थिरता, कार्यस्थल सुरक्षा और निरंतर सुधार के लिए आरएसपी की प्रतिबद्धता की भी पुष्टि करती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version