Bhubaneswar News: डिजिटल सेवा प्रदान में ई-रजिस्ट्रेशन एप राज्य सरकार की बड़ी उपलब्धि : मोहन माझी

Bhubaneswar News: राजस्व विभाग के ई-रजिस्ट्रेशन मोबाइल एप और सफलता पुस्तिका का विमोचन मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने किया.

By BIPIN KUMAR YADAV | June 26, 2025 12:23 AM
an image

Bhubaneswar News: बाढ़, तूफान आदि आपदाओं के प्रबंधन में ओडिशा बहुत सफल रहा है. पिछले वर्ष आये तूफान दाना के दौरान हमने शून्य हताहत का लक्ष्य प्राप्त किया था. आपदा प्रबंधन में हमारी दक्षता पर पूरे विश्व की नजर है. इसलिए हमें हर समय तैयार रहना होगा. बुधवार को लोकसेवा भवन में राजस्व विभाग की ओर से तैयार ई-रजिस्ट्रेशन मोबाइल एप के लोकार्पण के अवसर पर मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने अधिकारियों और कर्मचारियों को यह सलाह दी. मुख्यमंत्री ने राजस्व विभाग की एक वर्ष की सफलता पर पुस्तिका भी जारी की.

सभी रजिस्ट्रार कार्यालयों के बारे में भी पूरी जानकारी मिलेगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि ई-रजिस्ट्रेशन एप डिजिटल सेवा प्रदान करने में राज्य सरकार की एक बड़ी उपलब्धि है. इसके माध्यम से लोग घर बैठे एंड्रॉइड मोबाइल फोन के जरिए रजिस्ट्रेशन डीआइडी के लिए स्लॉट बुकिंग, प्रमाणित प्रति और इसी के लिए आवेदन कर सकेंगे. जमीन की बेंचमार्क वैल्यू भी इस एप के माध्यम से पता चल सकेगी. इसमें सभी रजिस्ट्रार कार्यालयों के बारे में भी पूरी जानकारी मिलेगी. इससे यह व्यवस्था पूरी तरह से पेपरलेस और कैश लेस हो गयी है. इसके कारण रजिस्ट्रार कार्यालय में अनावश्यक भीड़ भी कम होगी.

वसुंधरा योजना के तहत 16,727 लोगों को घर-बाड़ी का पट्टा प्रदान किया गया

राजस्व विभाग की सफलता पर प्रकाश डालते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष के भीतर बसुंधरा योजना के माध्यम से सरकार ने 16,727 बिना आवास वाले लोगों को घर-बाड़ी पट्टा उपलब्ध कराया है. पिछले एक वर्ष के दौरान 20,385 सरकारी प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय, हाइस्कूल और कॉलेजों को स्थायी पट्टा प्रदान किया गया है. इसी प्रकार स्वतंत्र अभियान के माध्यम से 4,61,602 खातों का सर्वेक्षण कर 1,16,486 मृतक लोगों के रिकॉर्ड उनके उत्तराधिकारियों के नाम पर किया गया है, जिससे किसान सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त कर पा रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि राजस्व विभाग ने पिछले एक वर्ष में जो सफलता हासिल की है, उस पर प्रकाशित पुस्तिका केवल कार्यकलापों की एक सूची नहीं है, बल्कि यह लोकतांत्रिक प्रक्रिया में एक जिम्मेदार प्रशासनिक व्यवस्था, दक्षता और लोकाभिमुखी कार्यक्रम का प्रमाण है. राजस्व विभाग अब लोगों के और भी करीब है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने राजस्व प्रशासन क्षेत्र में अब व्यापक सुधार किए हैं. उल्लेखनीय कार्य के लिए विभाग के सभी अधिकारी और कर्मचारियों को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें और अधिक उत्साह और प्रतिबद्धता के साथ काम करना होगा. लोग हम पर बड़ी उम्मीदें और भरोसा रखते हैं, इसलिए उसे अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए हमें जिम्मेदार होना पड़ेगा.

जनता के लिए सरकार का काम करने का तरीका प्रशंसनीय

उपमुख्यमंत्री कनक वर्धन सिंहदेव ने कहा कि सरकार जनता के लिए ही काम कर रही है. राज्य सरकार जिस प्रकार सफलता के साथ योजनाओं को क्रियान्वित कर रही है, वह निश्चित रूप से प्रशंसनीय है. इस अवसर पर राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी ने कहा कि तूफान दाना के समय मुख्यमंत्री सात दिन तक सुबह से देर रात तक कंट्रोल रूम में उपस्थित रहे और तूफान प्रबंधन की सीधी निगरानी की. उनकी कार्यशैली ‘निष्ठा और प्रतिबद्धता’ का एक नया उदाहरण प्रस्तुत करती है. उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की प्रशंसा की. कहा कि एक वर्ष के भीतर हमने जो सफलता प्राप्त की है, उसके लिए जितनी भी प्रशंसा की जाये कम होगी. लेकिन ओडिशा को राजस्व सेवा प्रदान करने के क्षेत्र में भारत का श्रेष्ठ राज्य बनना आवश्यक है. इसलिए हमें और अधिक कठोर परिश्रम करना होगा और और अधिक सफलताएं हासिल करनी होंगी. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सचिव मनोज आहूजा, विकास आयुक्त अनु गर्ग उपस्थित थीं. राजस्व विभाग के अतिरिक्त मुख्य शासन सचिव देव रंजन कुमार सिंह ने प्रारंभिक जानकारी दी. आभासी माध्यम से सभी जिलों के जिलाधिकारी और राजस्व विभाग अधिकारी उपस्थित हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version