Rourkela News: प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की पांच सदस्यीय टीम ने हाइटेक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, राउरकेला में बुधवार को छापेमारी की. भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कई वाहनों से पहुंची टीम ने अस्पताल के प्रशासनिक कार्यालय और नामांकन कक्ष की जांच की. सूत्रों के मुताबिक, एनआरआइ कोटे के तहत होनेवाले एडमिशन में गड़बड़ी की शिकायत मिलने के बाद इडी की टीम हरकत में आयी. राज्य के तीन अस्पतालों कलिंग इंस्टीच्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (किम्स), सम अस्पताल और हाइटेक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में छापेमारी की गयी. कोलकाता से पहुंची टीम ने छापेमारी की. हालांकि इस दौरान मिले साक्ष्य की विस्तृत जानकारी नहीं मिल पायी है. इडी की टीम देर रात तक जांच में लगी रही.
संबंधित खबर
और खबरें