Rourkela News: एनआरआइ कोटे से दाखिला में गड़बड़ी की शिकायत के बाद हाइटेक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में इडी का छापा

Rourkela News: इडी की टीम ने भारी सुरक्षा के बीच पांच सदस्यीय टीम ने हाइटेक मेडिकल कॉलेज के प्रशासनिक कार्यालय और नामांकन कक्ष की जांच की.

By Prabhat Khabar News Desk | March 6, 2025 12:10 AM
an image

Rourkela News: प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की पांच सदस्यीय टीम ने हाइटेक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, राउरकेला में बुधवार को छापेमारी की. भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कई वाहनों से पहुंची टीम ने अस्पताल के प्रशासनिक कार्यालय और नामांकन कक्ष की जांच की. सूत्रों के मुताबिक, एनआरआइ कोटे के तहत होनेवाले एडमिशन में गड़बड़ी की शिकायत मिलने के बाद इडी की टीम हरकत में आयी. राज्य के तीन अस्पतालों कलिंग इंस्टीच्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (किम्स), सम अस्पताल और हाइटेक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में छापेमारी की गयी. कोलकाता से पहुंची टीम ने छापेमारी की. हालांकि इस दौरान मिले साक्ष्य की विस्तृत जानकारी नहीं मिल पायी है. इडी की टीम देर रात तक जांच में लगी रही.

दो दिन पहले मंत्री और विधायक ने किया था 50 बेड का उद्घाटन

2016 में भी एडमिशन को लेकर छात्रों ने किया था प्रदर्शन

हाइटेक मेडिकल कॉलेज में एडमिशन को लेकर पहले भी छात्रों ने प्रदर्शन किया है. वर्ष 2016-17 में विद्यार्थियों ने प्रदर्शन किया था. उस समय मामले ने काफी तूल पकड़ा था. हालांकि, बाद में छात्रों के साथ प्रबंधन ने बातचीत कर किसी तरह मामले को सुलझा लिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version