Rourkela News : देसी शराब के अवैध कारोबार के मामले में सात आराेपी गिरफ्तार

राउरकेला आबकारी विभाग ने प्रेमनगर, ओरामपाड़ा, तुलसीटोला, बराहबांस, बंडामुंडा क्षेत्रों में छापेमारी की

By Prabhat Khabar News Desk | March 4, 2025 11:56 PM
an image

Rourkela News : राउरकेला आबकारी विभाग ने प्रेमनगर, ओरामपाड़ा, तुलसीटोला, बराहबांस, बंडामुंडा क्षेत्रों में छापेमारी कर शराब के अवैध कारोबार को लेकर आठ मामले दर्ज किये हैं. इसमें 187 लीटर अवैध महुआ शराब, 205 लीटर भट्ठी की शराब के साथ 1700 किलोग्राम महुआ पोच नष्ट किया. साथ ही एक स्कूटी भी जब्त की है. इस छापेमारी में देसी शराब के अवैध कारोबारी लुंगिया कुजूर, प्रेमिका एक्का, संजय राम, यशिन्ता भूमिज, शांति ओराम, केशवती सिंह और आशा समासी को गिरफ्तार किया गया. इस मामले में ओआइसी राउरकेला-2 इदरीस हुसैन, एसआई अजय प्रधान, ओआइसी राउरकेला-1 आकाश साहू, एएसआइ विद्युतभूषण दास, एएसआइ कुमारी जेमामणि किसान, ए. इस अवसर पर एएसआई. लक्ष्मी पंडा समेत अन्य कर्मचारियों में श्रीनिवास बिशोई, सौम्यरंजन साहू, सूर्यकांत स्वाईं, सपना साहू, रेणु किरो शामिल रहे.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version