Rourkela News: 200 पुलिसकर्मियों को डेटा विश्लेषण के क्षेत्र में कुशल बनायेगी एनआइटी

Rourkela News: एनआइटी राउरकेला में पुलिस कर्मियों के डिजिटल परिवर्तन के लिए आठ दिवसीय कौशल विकास कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया.

By BIPIN KUMAR YADAV | July 26, 2025 1:11 AM
an image

Rourkela News: राउरकेला पुलिस और राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थाान (एनआइटी) ने आउटरीच गतिविधियों, आइटी समाधानों, प्रशिक्षण और ज्ञान के आदान-प्रदान के लिए एक समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किये. इस पहल के साथ ही राउरकेला पुलिस ने तकनीक-आधारित पुलिसिंग के एक नये युग की शुरुआत की, जो पारदर्शिता और डेटा की पहुंच का ध्यान रखेगी.

एमओयू के जरिये दीर्घकालिक लक्ष्य हासिल करने की योजना

एनआइटी राउरकेला और राउरकेला पुलिस ने शुक्रवार को राउरकेला पुलिस कर्मियों के डिजिटल परिवर्तन के लिए आठ दिवसीय कौशल विकास कार्यक्रम का भी उद्घाटन किया, जिसमें 200 पुलिसकर्मियों को डेटा विश्लेषण के क्षेत्र में कुशल बनाया जायेगा. 200 से अधिक समर्पित पुलिसकर्मियों का यह समागम एक नयी यात्रा की नींव रखने का प्रतीक है. यह यात्रा एनआइटी राउरकेला की विशेषज्ञता और राउरकेला पुलिस की परिचालन दक्षता, डिजिटल तत्परता और समुदाय-केंद्रित पुलिसिंग को बढ़ाने की प्रतिबद्धता को एक साथ लाती है. राउरकेला पुलिस और एनआइटी राउरकेला मिलकर दीर्घकालिक लक्ष्य हासिल करने की योजना बना रहे हैं, जिसके तहत भविष्यसूचक पुलिस सेवाओं के लिए बुद्धिमान डेटा निकालने के लिए एआइ तकनीक को शामिल किया जायेगा.

समाज को बेहतर सेवा देने के लिए नयी तकनीक की जरूरतों पर डाला प्रकाश

पश्चिमी रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआइजी) बृजेश कुमार राय और राउरकेला के पुलिस अधीक्षक (एसपी) नीतेश वाधवानी ने इस बात पर प्रकाश डाला कि पुलिस समाज की बेहतर सेवा के लिए नयी तकनीकों को कैसे अपना रही है और इसके लिए क्या जरूरतें हैं. एनआइटी राउरकेला के निदेशक प्रो के उमामहेश्वर राव और रजिस्ट्रार प्रो रोहन धीमान ने इस बात पर प्रकाश डाला कि कैसे शिक्षाविद और पुलिस मिलकर ऐसे आसान समाधान खोज सकते हैं, जो नागरिकों के लिए प्रभावी हों. प्रो एस बख्शी और प्रो एमएन साहू ने इस बात पर प्रकाश डाला कि वर्तमान अनुसंधान पोर्टल कैसे काम करता है और निकट भविष्य में यह कैसे बेहतर सुविधा प्रदान कर सकता है. इसे प्राप्त करने के लिए कार्य जारी हैं.

एनआइटी ने विकसित किया है राउरकेला पुलिस का पोर्टल

एनआइटी राउरकेला पहले से ही राउरकेला पुलिस की विभिन्न प्रक्रियाओं को स्वचालित करने में लगा हुआ है. एनआइटी राउरकेला ने राउरकेला पुलिस की वेबसाइट डिजाइन और विकसित की है, और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) 2023 धारा 193(3)(ii) के तहत शिकायत सुनिश्चित करने के लिए अनुसंधान पोर्टल विकसित किया है. यह पोर्टल शिकायतकर्ताओं को एफआइआर की जांच की प्रगति के तुरंत बाद एसएमएस भेजता है. अनुसंधान के कई मॉड्यूल बनाये गये हैं, जो जांच को डेटा-अनुकूल और कम बोझिल बनाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version