Bhubaneswar News: तेलंगाना के दवा कारखाने में विस्फोट, ओडिशा के चार मजदूरों की मौत, चार घायल

Bhubaneswar News: तेलंगाना के दवा कारखाने में हुए विस्फोट में ओडिशा के चार मजदूरों की मौत हो गयी है, जबकि चार घायल हैं.

By BIPIN KUMAR YADAV | July 2, 2025 11:57 PM
an image

Bhubaneswar News: तेलंगाना के एक दवा कारखाने में हुए विस्फोट में ओडिशा के कम से कम चार मजदूरों की मौत हो गयी और चार अन्य घायल हो गये. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में स्थित एक दवा उत्पादन इकाई में सोमवार को हुए विस्फोट में अब तक 36 लोगों की मौत हो चुकी है और कई अन्य घायल हुए हैं. यह विस्फोट पाशमाईलारम में सिगाची इंडस्ट्रीज के संयंत्र में हुआ.

विस्फोट के समय फैक्ट्री में 143 लोग थे कार्यरत

ओडिशा परिवार निदेशालय में विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) प्रीतीश पंडा ने बताया कि स्थानीय जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस विस्फोट में ओडिशा के चार लोगों की मौत हुई है और चार अन्य लोगों का इलाज कराया जा रहा हैं. इनमें से एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है. पंडा ने बताया कि ओडिशा सरकार के निर्देश पर उन्हें और एक अन्य अधिकारी को मौके पर भेजा गया, ताकि राज्य के लोगों को आवश्यक सहायता प्रदान की जा सके. पंडा ने कहा कि स्थानीय प्रशासन ने हमें बताया कि विस्फोट के समय फैक्ट्री में 143 लोग कार्यरत थे. जिनमें अधिकतर प्रवासी थे और ओडिशा, बिहार तथा उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखते थे. इनमें से कई लोग असंगठित क्षेत्र के ठेकेदारों के माध्यम से काम पर लगे थे, इसलिए यह कहना मुश्किल है कि वहां कितने ओड़िया लोग काम कर रहे थे.

गंजाम, कटक, बालेश्वर और जाजपुर के थे मृतक

अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान गंजाम जिले के छत्रपुर क्षेत्र के आर जगनमोहन, कटक जिले के टिगिरिया क्षेत्र के लज्जित द्वारी, बालेश्वर जिले के सिमुलिया के मनोज राउत और जाजपुर जिले के धर्मशाला क्षेत्र के दोलगोविंद साहू के रूप में हुई है. घायलों में गंजाम के समीर पाढ़ी, भद्रक के चंदन कुमार नायक, नवरंगपुर के नीलांबर भद्र और चित्रसेन बत्रा शामिल हैं. पंडा ने बताया कि घायलों में समीर पाढ़ी की हालत गंभीर है और वह गहन चिकित्सा इकाई (आइसीयू) में हैं. उन्होंने बताया कि शवों को सोमवार को एंबुलेंस के जरिए उनके गृह जिलों में भेज दिया गया है.

तेलंगाना फैक्ट्री विस्फोट पर नेता प्रतिपक्ष नवीन पटनायक ने जताया शोक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version