Sambalpur News: गंधमार्दन रिजर्व फॉरेस्ट से भारी मात्रा में विस्फोटक व माओवादी सामग्री बरामद

Sambalpur News: बरगढ़ जिले में पुलिस ने गंधमार्दन रिजर्व फॉरेस्ट से भारी मात्रा में विस्फोटक व माओवादी सामग्री बरामद किया है.

By BIPIN KUMAR YADAV | June 2, 2025 11:39 PM
feature

Sambalpur News: बरगढ़ जिले के गंधमार्दन थाना क्षेत्र के गंधमार्दन रिजर्व फॉरेस्ट में सीपीआइ माओवादी के सशस्त्र कैडरों के जमा होने की खुफिया जानकारी के आधार पर डीवीएफ बरगढ़ ने 30 मई को एक तलाशी अभियान शुरू किया था. इस तलाशी अभियान के दौरान बड़ी मात्रा में माओवादी सामग्री और विस्फोटक बरामद किये गये हैं. सोमवार को प्रेसवार्ता में एसपी प्रह्लाद सहाय मीणा ने यह जानकारी दी.

जिलेटिन, वॉकी-टॉकी, चार्जर व दैनिक उपयोग का सामान भी मिला

भुवनेश्वर : 50 लाख रुपये मूल्य के हाथी के दो दांत जब्त, तस्कर गिरफ्तार

ओडिशा पुलिस के विशेष कार्य बल को मिली सफलता भुवनेश्वर. ओडिशा पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने कुल 50 लाख रुपये मूल्य के हाथी के दो दांत जब्त किए हैं और वन्यजीवों के अंगों की तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी. संदिग्ध की पहचान बौद्ध जिले के चरदा गांव निवासी प्रमोद परिदा के रूप में हुई है. बयान में कहा गया है कि उसे रविवार शाम करीब सात बजे बौद्ध जिले के तेलीबांधा चाक के पास हाथी के दांत के साथ गिरफ्तार किया गया. बयान के अनुसार, एसटीएफ टीम ने बौद्ध जिले के वन अधिकारियों की मदद से बौद्ध-सोनपुर रोड (एनएच-57) पर तेलीबांधा चाक के पास छापेमारी की और परिदा को पकड़ लिया तथा हाथी दांत के टुकड़े जब्त कर लिये. जब्त किये गये हाथी के दांत के टुकड़ों को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई के लिए आरोपियों के साथ सहायक वन संरक्षक (एसीएफ), बौद्ध को सौंप दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version